विस चुनाव को लेकर कांग्रेस को चुनाव आयोग के रुख पर एतराज

विस चुनाव को लेकर कांग्रेस को चुनाव आयोग के रुख पर एतराज

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना,।  मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म है, जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव समय पर कराने की बात कही है। राजद और लोक जनशक्ति पार्टी पहले ही इस मामले में अपना विरोध दर्ज करा चुकी हैं । अब कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग के रुख पर एतराज जताया है। कांग्रेस […]

पटना,।  मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म है, जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव समय पर कराने की बात कही है। राजद और लोक जनशक्ति पार्टी पहले ही इस मामले में अपना विरोध दर्ज करा चुकी हैं । अब कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग के रुख पर एतराज जताया है।

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि बिहार में हालात बेहद खराब हैं ।  ऐसे में चुनाव आयोग को बिहार को को प्रयोगशाला बनाने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने  समय पर बिहार में चुनाव होंगे संबंधी मुख्य चुनाव आयुक्त के बयान को निराशाजनक बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग बिहार को कोविड-19 के बेतहाशा बढ़ते संक्रमण की  प्रयोगशाला  नहीं बनाये। उन्होंने कहा कि जब अधिकांश दलों ने अबतक तीन बार आयोग से कहा है कि कोरोना को लेकर अभी जो परिस्थिति उत्पन्न हुई है, वह निष्पक्ष और संक्रमण मुक्त चुनाव के लिए बिल्कुल ही उचित नहीं है। ऐसे हालात में चुनाव फर्जी तरीकों से हो सकता है लेकिन वास्तविक चुनाव के लिए आमलोगों की भागीदारी  जरूरी है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सप्ताह से संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या जिस तेजी से बढ़ी है, वह ना सिर्फ चिंताजनक है , बल्कि इससे  सामुदायिक संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है। पिछले 15-20 दिनों में लगभग 46 हजार नए संक्रमित मरीज चिन्हित किये गए हैं और प्रतिदिन 15 से 20 के औसत से लोग मौत के शिकार भी हो रहे हैं। फिर भी चुनाव नियत समय पर होंगे, यह कहकर चुनाव आयोग ने असंवेदनशील और गैर जिम्मेदार रुख अपनाया है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket