आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए बनाए नोडल अधिकारी

आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए बनाए नोडल अधिकारी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मेरठ। मेरठ में आउटर रिंग रोड के निर्माण को गति देने के लिए भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पहल की है। उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नोडल अधिकारी तैनात करने की मांग की हैं, जिससे रिंग रोड के निर्माण में गतिरोध दूर किया जा सके। मेरठ के भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्रीय […]
मेरठ। मेरठ में आउटर रिंग रोड के निर्माण को गति देने के लिए भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पहल की है। उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नोडल अधिकारी तैनात करने की मांग की हैं, जिससे रिंग रोड के निर्माण में गतिरोध दूर किया जा सके।
मेरठ के भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आउटर रिंग रोड की प्रक्रिया तेज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 31 किलोमीटर लंबा आउटर रिंग रोड बनने से मेरठ महानगर में जाम की स्थिति समाप्त हो जाएगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी। इस रिंग रोड का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को करना है। इस रिंग रोड का निर्माण कार्य मेरठ, बागपत और गाजियाबाद की तीन परियोजना कार्यान्वयन इकाइयों में विभाजित है। इसलिए मेरठ में इस रिंग रोड के संपूर्ण कार्य के क्रियान्वयन के लिए एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाए। इससे निश्चित समय अवधि में इस रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा। सांसद ने कहा कि वह मेरठ के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार मेरठ की परियोजनाओं को लेकर गंभीर है। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket