सुशांत के विधायक भाई नीरज ने संजय राउत को भेजा क़ानूनी नोटिस
पटना। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शिवसेना नेता संजय राउत को नीरज सिंह बबलू ने कानूनी नोटिस भेजा है। नीरज सिंह बबलू सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं और उन्होंने अपने वकील के माध्यम से राउत को कानूनी नोटिस भेजा है।
दरअसल, नीरज सिंह बबलू और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का परिवार संजय राउत के उस बयान से नाराज है, जिसमें उन्होंने सुशांत के पिता केके सिंह की दूसरी शादी को लेकर झूठा और बेबुनियाद बयान दिया था। नीरज कुमार बबलू ने पहले ही चेतावनी दी थी कि संजय राउत मनगढ़ंत और आधारहीन बयान दे रहे हैं। कानूनी नोटिस में नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि यदि इस मामले में अगर संजय राउत खेद नहीं जताते हैं तो उनका परिवार कानूनी लड़ाई लड़ेगा। नीरज सिंह बबलू की तरफ से संजय राउत को जो नोटिस भेजा गया है, उसमें 48 घंटे का अल्टीमेटम है। अगर उन्होंने खेद नहीं जताया तो इस मामले में उनके खिलाफ सुशांत का परिवार मुकदमा करेगा। इस मामले में नीरज सिंह बबलू के वकील अनीस झा ने कहा है कि संजय राउत को लीगल नोटिस भेज दिया गया है और अब उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। अगर 48 घंटे में उन्होंने अपना बयान वापस नहीं लिया या फिर उस पर खेद नहीं जताया तो वैसी स्थिति में आगे मुकदमा किया जाएगा। बता दें कि शिवसेना सांसद व सामना अखबार के संपादक संजय राउत ने दो दिन पूर्व मुंबई में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दूसरी शादी कर ली है। इसके कारण सुशांत का अपने पिता के साथ सम्बन्ध अच्छे नहीं थे। सुशांत के परिवार ने राउत के इस बयान के बाद तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और संजय राउत के उस बयान को बेबुनियाद और झूठा करार दिया था। सुशांत के चचेरे भाई व भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने राउत के उस बयान पर उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की बात कही थी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments