देश का सबसे स्वच्छ राज्य बना छत्तीसगढ़

देश का सबसे स्वच्छ राज्य बना छत्तीसगढ़

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
रायपुर। 100 से ज्यादा शहरों वाले सबसे साफ राज्यों में छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थान मिला है। प्रदेश ने लगातार दूसरी बार यह सफलता हासिल की है।  केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के […]
रायपुर। 100 से ज्यादा शहरों वाले सबसे साफ राज्यों में छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थान मिला है। प्रदेश ने लगातार दूसरी बार यह सफलता हासिल की है। 
केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ प्रदेशवासियों को भी बधाई दी। इसमें पाटन, जशपुर, धमतरी और अंबिकापुर ने अलग-अलग आबादी की श्रेणियों में सबसे स्वच्छ शहरों का दर्जा हासिल किया है। 100 से कम शहरी स्थानीय निकायों वाले राज्यों में झारखंड को सबसे साफ राज्यों का पुरस्कार मिला है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जताते हुए कहा कि लगातार दूसरी बार हमने यह उपलब्धि हासिल की है। 2018 में हम तीसरे स्थान पर रहे लेकिन 2019 और 2020 में पहला स्थान प्राप्त किया है। कोशिश रहेगी कि आने वाले सालों में भी हम अव्वल आते रहें। सीएम भूपेश ने इस उपलब्धि के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री, नगर निगम के महापौर, कमिश्नर समेत तमाम कर्मचारियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को गोधन न्याय योजना के संबंध में भी जानकारी दी। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को ओडीएफ प्लस प्लस घोषित किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में यह रेटिंग पाने वाला छत्तीसगढ़ अकेला और पहला राज्य है। कचरा मुक्त शहरों की सूची में अंबिकापुर को 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसके साथ प्रदेश के 14 अन्य शहरी क्षेत्रों ने भी स्टार रैकिंग में अपनी जगह बनाई है, जिसमें 3 और 1 स्टार शहरी क्षेत्र शामिल हैं।
वर्चुअल ऑनलाइन पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री आवास से यह पुरस्कार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, सचिव सुश्री अलरमेल मंगई डी, सूडा के एडिशनल सीईओ सौमिल रंजन चौबे और सलाहकार डॉ. नितेश शर्मा ने हासिल किया। सर्वेक्षण में बतौर राज्य छत्तीसगढ़ ने तो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके अलावा पाटन नगर पंचायत को 25 हजार से कम जनसंख्या श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर होने का दर्जा मिला है। इसी तरह जशपुर नगर को 25 से 50 हजार की जनसंख्या, धमतरी को 50 हजार से 1 लाख की जनसंख्या, अंबिकापुर को 1 लाख से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहरों का दर्जा मिला है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket