जदयू के लोगों को सबक़ जनता सिखाएगीः लोजपा
पटना। जिस तरीके से जदयू के नेता बार–बार लोजपा पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं, इस पर अब लोजपा भी चुप नहीं रहेगी। शुक्रवार को लोजपा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने जदयू के नेताओ को चेताया कि जेडीयू के नेताओं को सच सुनना नहीं है। उन्हें 15 साल में सच सुनने की शक्ति चली गई है। अगर सुनते तो व्यवस्था में सुधार करते। सिंह ने कहा कि मेरे नेता चिराग पासवान जब नियोजित शिक्षक का आवाज़ बने तो उन्हें बाग़ी कह दिया गया। आज जदयू चिराग पासवान के रास्ते पर चल कर शिक्षकों को उनका थोड़ा बहुत हक़ देने का काम किया। यह दोहरी नीति है। लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि बिहार में टेस्टिंग बढ़े। उसको पार्टी ने रीट्वीट किया तो जेडीयू नेता ने कालिदास कह दिया। जेडीयू यह सब जो कर रहा है वह ठीक नहीं है। समय पर इसका भी जवाब जनता देगी। जब भाजपा को जेडीयू छोड़ कर चली गई थी तब चिराग़ पासवान आगे आकर खड़े हुए थे। अगर नहीं सुधरें तो जदयू के लोगों को सबक़ जनता सिखाएगी। लोजपा ने अपने नेताओं के प्रति और दूसरे के नेताओं के प्रति समान सम्मान का भाव रखा है, इसलिए लोजपा ने कभी भी पहले अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन इन लोगों को भी मर्यादित करना चाहिए। उन्होंन कहा कि नीतीश कुमार अपनी मर्ज़ी से नहीं, बल्कि मजबूरी में एनडीए में आए थे। लोजपा ने भी साथ दिया था। राजद वाले इन्हें जब गाली देने लगे तो वहां से भागे थे। एसी व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। पार्टी इसकी घोर निंदा करती है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments