मुख्यमंत्री पटनायक ने जेईई व एनईईटी परीक्षा स्थगित करने के लिए लिखा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को एक पत्र लिखकर जेईई व एनईईटी परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि कोविड महामारी के मद्देनजर आगामी सितम्बर माह में आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित करना ही हितकर होगा। साथ ही राज्य के समस्त जिलों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का परीक्षा केन्द्र खोलने की मांग की है।
मुख्यमंत्री पटनायक ने पत्र में लिखा है कि जेईई (मेन) व नीट की परीक्षा आगामी 1 से 6 सितम्बर व 13 को आयोजित होनी है। ओडिशा के 50 हजार से अधिक छात्र नीट में तथा 40 हजार से अधिक छात्र जेईई में बैठने वाले हैं। एनटीए द्वारा केवल सात स्थानों पर केन्द्र बनाये गये हैं।
उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण शटडाउन, लाॅक डाउन और अन्य प्रतिबंधों के कारण स्थानीय परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। ऐसी स्थिति में दूरदराज के जनजातीय इलाकों के छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। इसलिए प्रत्येक जिले में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए जाने चाहिए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments