दुनियाभर से लोग की बस एक ही मांग, सुशांत को न्याय मिले

दुनियाभर से लोग की बस एक ही मांग, सुशांत को न्याय मिले

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पपद मौत मामले में दुनिया भर की नजर अब सीबीआई पर टिकी है, क्योंकि मुंबई पुलिस की गैर जिम्मेदराना रवैये के बाद सर्वोच्च न्याकयालय के हस्तक्षेप से सीबीआई इस केस की जांच कर रही है, मगर ये आसान नहीं था। सुशांत के फैंस और उनके जानने वाले को पहले […]

पटना। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पपद मौत मामले में दुनिया भर की नजर अब सीबीआई पर टिकी है, क्योंकि मुंबई पुलिस की गैर जिम्मेदराना रवैये के बाद सर्वोच्च न्याकयालय के हस्तक्षेप से सीबीआई इस केस की जांच कर रही है, मगर ये आसान नहीं था। सुशांत के फैंस और उनके जानने वाले को पहले दिन से ये विश्वास नहीं है कि जीवटता से भरा इंसान आत्महत्या कर सकता है। इसके बाद दुनिया भर में सुशांत को नयाय दिलाने के लिए सीमाएं टूट गईं। यही वजह है कि आज ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, लंदन, कनाडा, इंडोनशिया, मालदीव, कोरिया आदि कई देशों से सुशांत को नयाय दिलाने के लिए आवाज उठ रही। दुनिया भर के लोग शॉक्ड हैं कि बॉलीवुड में हो क्या रहा है।

ये बातें बुधवार को पटना में प्रेस कांफ्रेस के दौरान मलेशिया ओरिजन की थालयानी नारायण गोमेश, यूएस बेस्डक डॉक्टर और यूएस आर्मी में सेवा दे रही और पीआईएल की दूसरी पीटिशनर सिंधू सिंह, अधिवक्ता मीनू, सुशांत मामले की पहली पीटिशनर अलका प्रिया और सुशांत के बचपन के दोस्त विशाल राजपूत ने कही। उन्होंने सुशांत से पहले जिया खान, दिव्या भारती, श्रीदेवी, दिशा शालियान, प्रत्युषा बनर्जी जैसे चर्चित कलाकारों की हत्या का जिक्र करते हुए पूछा कि आखिरकार मुंबई पुलिस हर बार ऐसे मामले को आत्महत्या बताकर रफा-दफा क्यों करना चाहती है। आखिर अब तक इनको न्याय क्यों नहीं मिल पाई। उनलोगों ने सुशांत सिंह मामले में भी यही करने की कोशिश की, मगर दुनिया भर में सुशांत को चाहने वाले करोड़ों फैंस को यह पता है कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकता। इसलिए पूरी दुनिया ने इसे रिकॉग्नाइज किया और आज बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र ही नहीं, दुनियाभर से लोग की बस एक ही मांग है कि सुशांत को न्याय मिले। इसके लिए सीबीआई इंक्वायरी पर भी सबों की नजर लगातार बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, लंदन, कनाडा, इंडोनशिया, मालदीव कोरिया जैसे देशों से लोग हमारे संपर्क में हैं। सभी चाहते हैं इस मामले में न्याय हो। इसलिए हम सबों की पहल पर एक इंटरनेशनल ग्रुप बना, जिसने यूएन को लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की है। 

बॉलीवुड की गतिविधियों की निगरानी के लिए बने रेगुलेटरी बॉडी

अधिवक्ता मीनू ने बताया कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सबसे पहले पीआईएल हमने दर्ज कराया। मकसद था इस मामले में सीबीआई जांच और भविष्य में किसी प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए शोषण और अत्याचार न हो, इसके लिए कोई रेगुलेटरी बॉडी बने। हम इस मामले को लोगों तक पहुंचाना चाहते थे। बॉलीवुड में शोषण को रोकने के लिए कोई कानून नहीं है। बॉलीवुड में मफिया और अंडर वर्ल्डं के पैसों की बात खुलकर सामने आती है, मगर उस पर कुछ होता क्योंव नहीं है। जब ऋषि कपूर जैसे लोग कबूल करते हैं कि वे दुबई में दाउद से मिलते हैं। सलमान खान स्वीकारते हैं कि एश्वर्या राय को लेकर एक फिल्म में अंडर वर्ल्ड का पैसा लगा है। तो इन सबों की जांच क्यों  नहीं होनी चाहिए। आखिर ये देश द्रोही क्योंव नहीं हैं और इन पर देश द्रोह का मुकदमा क्योंल दर्ज नहीं होना चाहिए। आखिर कब तक इनके पापों की बलि अच्छे और प्रतिभाशाली कलाकारों को देनी होगी।

सुशांत को न्याय की मांग को लेकर फर्स्ट पीटिशन डालने वाली अलका प्रिया लिख रहीं किताब

इस मामले की फर्स्ट पीटिशनर अलका प्रिया सुशांत को लेकर एक किताब भी लिख रही हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि सुशांत सिर्फ बिहार का स्टार  नहीं है, वो प्रतिभा को प्रतिनिधित्व करता है। अगर उसकी आवाज दब गई, तो प्रतिभाशाली लोगों के साथ अन्याय होता रहेगा। उसके लिए कुछ करने की इच्छा के साथ मैंने किताब लिखने का फैसला किया है। वहीं, सुशांत के बचपन के दोस्त‍ विशाल सिंह राजपूत ने बिहार में लगातार उनके लिए कैंपेन चला रहा हैं। उनका कहना है कि हम किसी भी कीमत पर दोषियों को बचने नहीं देगें। जब तक सुशांत के हत्याहरे सलाखों के पीछे नहीं होते, तब तक बिहार में बॉलीवुड की कोई फिल्में रिलीज नहीं होने देंगे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू
कोटवा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, एक दर्जन से अधिक घायल
चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार
Violent Clash Leads to MGCU Suspension of Five Students
तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत
मोतिहारी मे वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की गोलीमार हत्या

Epaper

YouTube Channel

मौसम