आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दिला रहे मतदान करने की शपथ

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दिला रहे मतदान करने की शपथ

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
खगड़िया। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को खगड़िया जिले में ऑगनवाडी सेविका व सहायिकाओं के सहयोग से सभी सात प्रखण्डों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। महिलाओं द्वारा दीवार लेखन व रंगोली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाने तथा मतदान करने की शपथ दिलवा […]

खगड़िया। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को खगड़िया जिले में ऑगनवाडी सेविका व सहायिकाओं के सहयोग से सभी सात प्रखण्डों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। महिलाओं द्वारा दीवार लेखन व रंगोली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाने तथा मतदान करने की शपथ दिलवा कर तथा अन्य विविध गतिविधिन्तर्गत लोगों में जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। जिले के मानसी,गोगरी, खगड़िया,परबत्ता, बेलदौर अलौलीचौथम प्रखण्डों में आँगनवाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं की सहायता से महिलाओं की जगरूकता के लिए गोष्ठी ,बैठक,रैली, मेंहदी, रंगोली निर्माण और मतदान करने की शपथ लेने का आयोजन सामाजिक दूरी के साथ किया जा रहा है ताकि आगामी विधान सभा चुनाव में जिला के सभी मतदाता अपने मत का उपयोग करे।

 जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए महिलाओं व आम जन को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोरोना से बचाव हेतु सभी नियमों (क्या करें, क्या न करें) का पालन करते हुए अपने मत का प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के सरल पंजीकरण एवं आसानी से पहचान हेतु पीडब्लूडी एप्लीकेशन का प्रचार-प्रसार स्वीप कोषांग द्वारा आधिकारिक सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से किया जा रहा है। कोई भी मतदाता न छूटे लक्ष्य को लेकर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम