
केसरिया राजद विधायक राजेश कुमार विवादों में घिरने लगे है
मोतिहारी: केसरिया स्थित केसरनाथ बाबा को लेकर दिए अपने बयान के बाद केसरिया राजद विधायक राजेश कुमार विवादों में घिरने लगे है वही जिले में विपक्षी पार्टियाँ राजद विधायक के बयान को लेकर ना केवल चुटकियाँ ले रही है बल्कि आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भुनाने का भी प्रयास करने लगी है
गौरतलब है की एक वायरल विडियो में विधायक राजेश कुमार जिले में आस्था के प्रतिक केसरिया केसरनाथ बाबा के बारे में अपशब्द कहते हुये सुने जा रहे है , विधायक बाढ़ के पानी की चर्चा करते हुये केसरनाथ बाबा के लिए गाली का प्रयोग करते दिख रहे है हलाकि वायरल विडियो की सत्यता का समर्थन ‘बॉर्डर न्यूज़ मिरर’ नहीं करता है वावजूद इसके विडियो में विधायक खुद दिख रहे है और अपनी बेतुक बयान देते नजर आ रहे है विधायक का यह बयान तब आता है जब भीड़ से ही एक व्यक्ति हिन्दू होने की दुहाई देते हुए बाढ़ की बात करता है
भीड़ से ही कोई अज्ञात चेहरा विधायक के बड़बोलेपन को कैमरे में कैद करता दिख रहा है, जैसे ही विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कमेंट, लाइक एवं शेयर के माध्यम से विडियो वायरल होने लगा वही विपक्षी नेता भी तरह-तरह के कमेन्ट करने लगे
केसरिया के ही पूर्व विधायक मो. अब्दुल्लाह ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधायक का यह बयान बेतुका है एवम एक खास धर्म को आहत करने वाला है वही निलेश कुमार सहित सैकड़ो लोगों ने उक्त बयान कों एक खास वर्ग के वोट को अपने पक्ष में करने का प्रयास बताया है
इधर विधायक के कथित हिन्दू विरोधी बयान के बाद जिले के राजनितिक गलियारो में चर्चाओ का बाज़ार गर्म हो गया है वही विधायक के मोबाइल घंटों व्यस्त बता रहा है या तो विधायक कही व्यस्त है या पत्रकारों से परहेज करते हुये किसी तकनीक से अपने मोबाइल को व्यस्त कर दिए है
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments