गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस के वकील और राजद नेता के घर पर फायरिंग
गोपालगंज। गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर केस के वकील के घर पर अपराधियों ने शनिवार की देर रात हमला किया। घर पर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। जिस अधिवक्ता के घर पर हमला हुआ है वे पीपी रह चुके हैं। रामनाथ साहू आरजेडी से भी जुड़े हुए हैं। घटना नगर थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर पुरानी चौक के पास हुई है। इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ रामनरेश पासवान और एसडीओ उपेन्द्र पाल पहुंचे। घटनास्थल से पांच खोखे मिले हैं। घटना के बाद अधिवक्ता का परिवार दहशत में हैं। अधिवक्ता रामनाथ साहू ने बताया कि हथुआ में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पीड़ित जेपी यादव की तरफ से अधिवक्ता हैं। इस मामले में जेडीयू के विधायक पप्पू पांडेय, इनके बड़े भाई कुख्यात सतीश पांडेय, भतीजा जिला पर्षद अध्यक्ष मुकेश पांडेय समेत चार लोग नामजद हैं। वकील ने आरोपितों की जमानत का कोर्ट में विरोध करने की बात बतायी। इसलिए ही उनके घर पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है, ताकि इस केस से अधिवक्ता खुद अलग हो जाएं। गौरतलब है कि जिले के रूपनचक गांव में आरजेडी नेता जेपी यादव के परिवार में ट्रिपल मर्डर हुआ था। इस घटना में जेपी यादव के पिता, भाई और मां की मौत हो गई थी,जबकि गोली से घायल जेपी यादव को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बाद में वह ठीक हो गए। जेपी ने जेडीयू विधायक, उनके भाई सतीश पांडेय और भतीजे मुकेश पांडेय और रिश्तेदार बटेश्वर पांडेय पर केस दर्ज कराया था जिसमें सतीश पांडेय और उसका बेटा मुकेश पांडेय जेल में बंद है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments