
नौबतपुर में वकील की गोली मारकर हत्या
पटना। राजधानी पटना के दानापुर कोर्ट जाने के रास्ते में एक वकील को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से सरेआम भून डाला। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, वारदात में सुपारी किलर के हाथ होने की आशंका व्यक्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के विक्रम थाना के अलीपुर गांव के रहने वाले वकील हरेंद्र कुमार सिंह (55 वर्ष) बाइक से दानापुर कोर्ट जा रहे थे कि रास्ते में नौबतपुर के सरारी गांव के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है। इसके बाद वे हथियार लहराते हुए भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही हरेंद्र सिंह नौबतपुर-दुलहिन बाजार मुख्य स्थित सरारी गांव के समीप पहुंचे, पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने सामने से उन्हें सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगते ही वे सड़क किनारे गिर गये। ग्रामीणों ने उन्हें खून से लथपथ पड़े देखा। ग्रामीणों के मुताबिक उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं लगा है। हालांकि, पुलिस जमीनी विवाद एवं अन्य कारणों को लेकर छानबीन कर रही है। वैसे, घटना में सुपारी किलर से वारदात को अंजाम देने की बात भी की जा रही है। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि फिलहाल घटना में शामिल अपराधियों का पता नही चल पाया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments