नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के एक सहायक निदेशक को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को इसी सिलसिले में सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों के ठिकानों पर छापे मारे हैं, जहां से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।
सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारी की पहचान बीसीएएस के सहायक निदेशक उमेश कुमार वर्मा के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता से आरोपी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है और वर्मा ने इस बात को स्वीकार भी कर लिया है।
सीबीआई के अनुसार जम्मू हवाई अड्डे पर जनशक्ति सेवाएं प्रदान करने में लगे कुछ कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि प्रवेश पास देने के लिए उमेश कुमार वर्मा 10,000 रुपये की रिश्वत मांगता है। रिश्वत देने के लिए वर्मा लगातार शिकायतकर्ता पर दबाव बना रहा था। न देने पर परेशान करता। इसके बावजूद एक कर्मचारी ने रिश्वत देने से मना कर दिया तो आरोप है कि वर्मा ने उसका आवेदन खारिज कर दिया। कर्मचारी ने सीबीआई से इस मामले की शिकायत कर दी। सीबीआई ने जांच की। उसके बाद एफआईआर दर्ज कर शिकायतकर्ता के साथ वर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई।
शुक्रवार को उमेश वर्मा सीबीआई के जाल में फंस गया। उसने आरोपी को शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। खबर लिखने तक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आरोपी के ठिकानों पर सीबीआई के छापे जारी थे। प्रवक्ता आरके गौड़ के मुताबिक आज शाम को आरोपी उमेश कुमार वर्मा को जम्मू के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments