तालिबान और अफगानिस्तान की सरकार के बीच शनिवार से होगी बातचीत की शुरुआत

तालिबान और अफगानिस्तान की सरकार के बीच शनिवार से होगी बातचीत की शुरुआत

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
दोहा। दोहा सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि अफगानिस्तान की सरकार और तालिबान के बीच वार्ता की शुरुआत शनिवार से दोहा में होगी। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोहा में शनिवार को अफगानिस्तान की सरकार और आतंकवादी संगठन तालिबान के बीच बातचीत की शुरुआत होगी। अफगानिस्तान में […]

दोहा। दोहा सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि अफगानिस्तान की सरकार और तालिबान के बीच वार्ता की शुरुआत शनिवार से दोहा में होगी।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोहा में शनिवार को अफगानिस्तान की सरकार और आतंकवादी संगठन तालिबान के बीच बातचीत की शुरुआत होगी। अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने को लेकर यह एक कदम आगे बढ़ना होगा।

कतर के विदेश मंत्री के काउंटरटेरोरिज्म, मीडिएशन और कंफल्क्टि रेजोल्यूशन पर विशेष दूत मुतलाक अल खातनी की ओर से कहा गया है कि विवादों को सुलझाने और सीधी बातचीत करने के लिए कतर ने हमेशा अधिक महत्व दिया है। हम क्षेत्र में स्थिरता स्थापित करने को लेकर अपनी भूमिका इसी तरह से निभाते रहेंगे। हन सभी पार्टियों और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को इनकी मदद और काम के लिए धन्यवाद देते हैं।

इसके साथ ही दोहा में तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता मोहम्मद नईम वर्दाक ने भी प्रस्तावित बातचीत होने की खबर की पुष्टि की है।

कतर सरकार की और से वार्ता की घोषणा के बाद अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि यह एक ऐतिहासिक पल है और अफगानिस्तान के पास यह मौका है कि वह 40 साल से हो रहे खूनखराबे और युद्ध का अंत कर सकें।

उल्लेखनीय है कि काबुल में स्थित प्रेजीडेंशियल पैलेस की ओर से कहा गया है कि अफगानिस्तान की सरकार का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दोहा के लिए रवाना होगा।

ओपनिंग सेरेमनी में हाई काउंसिल फॉर नेशनल राकंसीलिएशन के अध्यक्ष अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह, एक्टिंग फॉरेन मिनिस्टर अब्दुल सलाम रहीमी, राष्ट्रपति के शांति के लिए विशेष प्रतिनिधि सईद सादत मंसूर नादेरी और शांति मामलों के राज्य मंत्री सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम