
अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले में मुज़फ़्फ़रपुर कोर्ट से आठ फ़िल्म हस्तियों के खिलाफ जारी किया नोटिस
मुज़फ़्फ़रपुर| फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई के बाद नोटिस भेजा है। मामले में परिवादी अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि मेरे द्वारा बीते 17 जून को सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद दायर किया गया था । जिसमे हमने यह आरोप लगाया था कि बिहार का होनहार फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को एक सोची समझी साजिश रची गई और उसे मौत के नींद सुला दिया गया। सुशांत सिंह राजपूत अपने मेहनत और लगन से दिनरात फ़िल्म इंडस्ट्री में बिहार ही नही देश विदेश में अपना नाम कमाने लग गए थे जिसे लेकर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व कायम रखने वाले सलमान खान,करण जौहर, आदित्य चोपड़ा,साजिद नाडियाडवाला,संजय लीला भंसाली,भूषण कुमार मालिक,एकता कपूर और दिनेश विजायन द्वारा आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया। यह आत्महत्या नही बल्कि हत्या है । जिसे सीजेएम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था । जिसके बाद पुनः हमने इस फैसले को 14 अगस्त को मुज़फ़्फ़रपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चुनौती दी जिसके बाद माननीय अदालत ने केस को एडमिट करते हुए सीजेएम कोर्ट से इस केस का पूरा कागजात मांग की और मामले में सुनवाई करते हुए सभी आठ आरोपितों के खिलाफ शुक्रवार को नोटिस जारी किया है और 07 अक्टूबर को या तो खुद या फिर अपने वकील के माध्यम से अपना पक्ष रखने को कहा गया है । साथ ही कहा कि कोर्ट द्वारा सभी के नोटिस को कुरियर के माध्यम से भेजा जाएगा ।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments