चिराग ने लोजपा उम्मीदवारों को लिखी भावनात्मक चिट्ठी

चिराग ने लोजपा उम्मीदवारों को लिखी भावनात्मक चिट्ठी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को अपनी  पार्टी के उम्मीदवारों और नेताओं को एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है। चिराग पासवान ने  पत्र में लिखा है कि पापा (रामविलास पासवान) की बीमारी के कारण वह दिल्ली से पटना नहीं आ पा रहे हैं।  चिराग ने लिखा है कि पापा को रूटीन हेल्थ चेकअप के […]

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को अपनी  पार्टी के उम्मीदवारों और नेताओं को एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है। चिराग पासवान ने  पत्र में लिखा है कि पापा (रामविलास पासवान) की बीमारी के कारण वह दिल्ली से पटना नहीं आ पा रहे हैं। 

चिराग ने लिखा है कि पापा को रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए हॉस्पिल में भर्ती कराया गया है। कोरोना काल में लोगों को राशन मिलने में दिक्कत न आए, इस वजह से पापा अपने रूटीन चेकअप को टालते रहे हैं जिसके कारण वह थोड़ा अस्वस्थ हो गए हैं। पिछले तीन सप्ताह से दिल्ली के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे। चिराग ने लिखा है कि पापा को रोज बीमारी से लड़ते देख रहा हूं। एक बेटे के तौर पर पापा को हॉस्पिटल में देखकर बेहद विचलित हो जाता हूं। पापा ने कई बार मुझे पटना जाने का सुझाव भी दिया है, लेकिन बेटा होने के नाते पापा को आईसीयू में छोड़कर कहीं जाना मुनासिब नहीं है। 

चिराग ने लिखा है कि आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए, नहीं तो आप सबका राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाएगा। पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन साथियों की भी चिंता है जिन्होंने अपने जीवन को बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के लिए समर्पित कर दिया है। आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं तो यह बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अबतक गठबंधन के साथियों से न ही बिहार के भविष्य को लेकर और ना ही सीटों के तालमेल को लेकर कोई चर्चा हुई है। बिहार संसदीय बोर्ड और सभी सांसदों के साथ हुई बैठक में भी ये बातें मैंने बताई हैं। उन्होंने  लिखा है कि मौजूदा सरकार सात निश्चय कार्यक्रम कर रही है, जो वर्ष 2015 में महागठबंधन द्वारा बनाया गया था। बिहार में विकास को दिशा देने के लिए जरूरी है कि लोजपा जनता के समक्ष अपने विकास का  रोड मैप  रखे, ताकि बिहार की जनता को यह बता सकें कि जब लोजपा समर्थित सरकार आएगी तो  विकास की हमारी  क्या योजनाएं रहेंगी। इस दिशा में मैं पार्टी के साथियों के साथ पिछले एक साल से काम कर रहा हूं।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम