आईपीएल : अंपायर के शॉर्ट रन के फैसले पर सहवाग ने जताई नाराजगी

आईपीएल : अंपायर के शॉर्ट रन के फैसले पर सहवाग ने जताई नाराजगी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स एकादश पंजाब के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया।  हालांकि पंजाब को अंपायर के एक गलत फैसले का भी खामियाजा भुगतना पड़ा। दरअसल, मैच का 19वां ओवर कगिसो रबाडा […]

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स एकादश पंजाब के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया। 

हालांकि पंजाब को अंपायर के एक गलत फैसले का भी खामियाजा भुगतना पड़ा। दरअसल, मैच का 19वां ओवर कगिसो रबाडा ने फेंका। ओवर की तीसरी गेंद यार्कर थी। मयंक अग्रवाल ने इसे लॉन्ग ऑन की ओर खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। मयंक ने एक रन पूरा किया। वहीं, क्रिस जॉर्डन दूसरे रन के लिए भी दौड़ पड़े।
अंपायर ने इसे सिर्फ एक रन ही दिया। उसने जॉर्डन के रन को शॉर्ट रन दे दिया। हालांकि, टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि जॉर्डन ने रन पूरा किया है और वह क्रीज के अंदर थे। अंपायर के इस फैसले ने किंग्स इलेवन पंजाब को टूर्नामेंट में जीत के साथ खाता खोलने से रोक दिया, क्योंकि यदि अंपायर ने यह रन किंग्स इलेवन पंजाब के खाते में जुड़ने दिया होता तो मैच सुपर ओवर में नहीं जाता और पंजाब की टीम मुकाबला जीत जाती। 
अंपायर के इस गलत फैसले पर पूर्व में पंजाब के लिए खेल चुके पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी नाराजगी जताई है।
सहवाग ने ट्विटर पर क्रिस जॉर्डन की उस तस्वीर को पोस्ट किया है, जिसमें वह रन लेते हुए क्रीज के अंदर दिखाई दे रहे हैं। सहवाग ने अंपायर के फैसले पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘मैं मैन ऑफ द मैच की च्वाइस को लेकर सहमत नहीं हूं। मेरे हिसाब से जिस अंपायर ने यह शॉर्ट रन दिया, उन्हें ही मैन ऑफ होना चाहिए था। शॉर्ट रन नहीं था और यह डिफरेंस था।’ 
बता दें कि 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। 55 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। वहीं, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन जीत नहीं दिला सके थे। पंजाब को मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था, लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद क्रिस जॉर्डन कैच आउट हो गए। दूसरी पारी का आखिरी ओवर स्टोइनिस ने किया था। 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER