भारत ने शुरू किया मालदीव के एयरपोर्ट के विस्तार का काम

भारत ने शुरू किया मालदीव के एयरपोर्ट के विस्तार का काम

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
माले|भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बुधवार को हनीमधु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के काम के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर काम शुरू कर दिया। हनीमधु इंटरनेशनल एयरपोर्ट मालदीव के सबसे बड़े आधारभूत संरचना और कनेक्टिविटी परियोजना में से एक है। यह परियोजना भारत के एक्सिम बैंक द्वारा 800 मिलियन डॉलर लाइन आफ क्रेडिट से पूरी की जाएगी। इस परियोजना […]

माले|भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बुधवार को हनीमधु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के काम के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर काम शुरू कर दिया। हनीमधु इंटरनेशनल एयरपोर्ट मालदीव के सबसे बड़े आधारभूत संरचना और कनेक्टिविटी परियोजना में से एक है।

यह परियोजना भारत के एक्सिम बैंक द्वारा 800 मिलियन डॉलर लाइन आफ क्रेडिट से पूरी की जाएगी। इस परियोजना पर काम 2021 से शुरू होने का अनुमान है। इस परियोजना में टर्मिनल, फ्यूल फार्म तथा फायर स्टेशन का उन्नयन (अपग्रेड) करना है। साथ ही टर्मिनल को बाइस सौ मीटर लंबा बनाना तथा A320s और बोइंग 737 के रखरखाव करने की व्यवस्था करना है।

एएआई के उच्च स्तर के शिष्टमंडल ने इसी हफ्ते मालदीव में वहां के आर्थिक विकास मंत्री फैयाज स्माइल तथा अन्य पार्लिमेंट के सदस्यों से मुलाकात की। एयरपोर्ट विस्तार के साथ ही 6 अन्य प्रोजेक्ट भी इसी 800 मिलियन डॉलर लाइन आफ क्रेडिट से फंड किए जाएंगे। 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER