रक्षा मंत्री राजनाथ पहुंचे कुल्लू, पीएम के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

रक्षा मंत्री राजनाथ पहुंचे कुल्लू, पीएम के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
कुल्लू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त एवं काॅर्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ अटल टनल रोहतांग का दौरा किया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला कुल्लू के मनाली में सासे हेलीपैड पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। इसके […]
कुल्लू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त एवं काॅर्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ अटल टनल रोहतांग का दौरा किया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला कुल्लू के मनाली में सासे हेलीपैड पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। इसके बाद अटल टनल के उत्तर और दक्षिण छोर का भी दौरा किया और लोकार्पण समारोह के दृष्टिगत किए गए प्रबन्धों की समीक्षा की। सीमा सड़क संगठन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अटल टनल की मुख्य विशेषताएं और सामरिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को इस परियोजना के लोकार्पण से सम्बन्धित तैयारियों से भी अवगत करवाया। 
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला कुल्लू के सोलंग और जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू में रैली स्थलों का दौरा किया और इस मेगा इवेंट की गई तैयारियों का जायजा लिया।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket