फीस माफ करने की मांग पर अभिभावकों ने जाम की सड़क
भागलपुर। लॉकडाउन अवधि की फीस माफ करने की मांग को लेकर समस्या निवारण समिति के बैनर तले बच्चों के अभिभावकों ने सोमवार को माउंट कार्मेल स्कूल परिसर में हंगामा किया। दर्जनों की संख्या में स्कुल पहुंचे अभिभावकों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फीस माफ करने की अपनी मांग दुहराई। अभिभावकों का कहना था कि कोरोना काल के दौरान सभी छोटे बड़े व्यवसायियों का कारोबार ठप हो गया है। ऐसे में छात्रों के अभिभावकों से स्कूल प्रबंधन लगातार परीक्षा शुल्क और मासिक फीस की राशि भुगतान करने का दबाव बना रहा है। साथ ही पैसे जमा नहीं करने पर स्कूल से बच्चे का नाम काटने की धमकी दी जा रही है। वहीं अभिभावक स्कूल प्राचार्य से मिलने और बैठक बुलाने की मांग को लेकर स्कूल परिसर में इंतजार करते रहे। लेकिन प्राचार्य के नहीं आने से अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा। इसके बाद आक्रोशित अभिभावकों ने सड़क जाम कर दी। जाम की सूचना के बाद बरारी थानाध्यक्ष प्रमोद साह दल—बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे अभिभावकों को समझा—बुझाकर मामला शांत कराया। लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों ने कहा कि अगर स्कूल की प्रिंसिपल ने जल्द पैरेंट्स मीटिंग बुलाकर सभी अभिभावकों से वार्ता कर उचित फैसला नहीं किया तो स्कूल के सामने उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments