
लालू के समधी चंद्रिका राय को नीतीश ने दिया जदयू का टिकट
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने 45 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। 17 उम्मीदवारों के नाम मंगलवार को घोषित किये और सोमवार को भी 28 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था। मंगलवार को जिन नामों का एलान किया गया है उनमें लालू प्रसाद के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय और पार्टी प्रवक्ता निखिल मंडल के नाम प्रमुख हैं। चंद्रिका राय 1985 से 2005 तक लगातार पांच बार परसा से विधायक चुने गए हैं। इस बार भी उन्हें परसा से ही जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है। निखिल मंडल के पिता मनिंद्र कुमार मंडल ने फ़रवरी, 2005 और उसी साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। निखिल मंडल बीपी मंडल के पोते हैं। जदयू ने मंगलवार को जिन 17 प्रत्याशियों की सूची जारी की है वह इस प्रकार है-
मधेपुरा से निखिल मंडल, आलम नगर से नरेंद्र नारायण यादव, गायघाट से महेश्वर यादव, सुपौल से विजेंद्र प्रसाद यादव, खगड़िया से पूनम यादव, परसा से चन्द्रिका राय, महुआ से आसमां परवीन, सिकटा से खुर्शीद आलम, वाल्मीकिनगर से रिंकू सिंह, मांझी से गौतम सिंह, धमदाहा से लेसी सिंह, बेलसंड से सुनीता सिंह चौहान, कल्याणपुर से महेश्वर हजारी, सिहेश्वर से रमेश ऋषिदेव, बहादुरपुर से मदन सहनी, नालंदा से श्रवण कुमार और हथुआ से रामसेवक सिंह। सोमवार को भी नीतीश कुमार ने 28 उम्मीदवारों को सिंबल दिया। इन सभी उम्मीदवारों को पार्टी मुख्यालय बुलाया गया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अपने हाथों से सभी को पार्टी का सिंबल दिया। जदयू के जिन उम्मीदवारों को सिंबल दिया गया है उनमें उनमें दिनारा से जय कुमार सिंह, नवादा से कौशल यादव, बरबीघा से सुदर्शन, मोकामा से राजीव लोचन, झाझा से दामोदर रावत, करगहर से वशिष्ठ सिंह, सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल, जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा, अगिआंव से प्रभुनाथ प्रसाद, कुर्था विधानसभा क्षेत्र से सत्यदेव कुशवाहा, बेलहर से मनोज यादव, जमालपुर से शैलेश कुमार, नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी, सुल्तानगंज से ललित कुमार मंडल, चेनारी से ललन पासवान, घोसी से राहुल कुमार, चकाई से संजय प्रसाद, मसौढ़ी से नूतन पासवान, रफीगंज से अशोक सिंह, शेरघाटी से विनोद यादव, अमरपुर से जयंत राज, जहानाबाद से कृष्णनंदन वर्मा, पालीगंज से जयवर्धन, डुमरांव से अंजुम आरा, तारापुर से मेवालाल चौधरी, राजपुर से संतोष निराला, धोरैया से मनीष कुमार और ओबरा से सुनील कुमार शामिल हैं।
पहले चरण के उम्मीदवारों को दिये गये सिंबल में जदयू ने दागदार छवि के प्रत्याशियों को टिकट देने से परहेज किया है। एक भी दागी और दबंग उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है। डुमरांव से विधायक रह चुके दबंग ददन पहलवान का टिकट भी कट गया। वहां से महिला अल्पसंख्यक प्रत्याशी अंजुम आरा को उम्मीदवार बनाया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान है। मतगणना 10 नवंबर को होगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments