सरकार बनते ही सात निश्चय योजना की होगी जांच: चिराग
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे का सियासी तापमान चरम पर है। पिछले कई दिनों से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। मंगलवार को एक ओर जब एनडीए का संवाददाता सम्मेलन चल रहा था , उसी समय चिराग पासवान ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोल दिया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जाँच कर सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा व लम्बित राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा ताकि अधूरे पड़े कार्य पूरे हो सकें। बिहार में सात निश्चय योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसबार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार इसका एलान कर चुके हैं कि अगर उनकी सरकार की वापसी होती है तो वह बिहार में सात निश्चय पार्ट-2 की योजना पर काम करेंगे। लेकिन चिराग लगातार सात निश्चय योजना पर ही सवाल पर उठा रहे हैं। वह पहले भी नीतीश कुमार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर उंगली उठा चुके हैं और एक बार फिर से ट्वीट कर कह दिया है कि 7 निश्चय योजना में जांच करा कर भ्रष्टाचार के दोषियों को जेल भेजेंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments