दीपंकर भट्टाचार्य, कविता कृष्णन, एन साईं बालाजी होंगे भाकपा माले के स्टार प्रचारक

दीपंकर भट्टाचार्य, कविता कृष्णन, एन साईं बालाजी होंगे भाकपा माले के स्टार प्रचारक

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। भाकपा-माले ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी और महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इसमें 15 नेताओं के नाम शामिल हैं। भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के साथ ही पार्टी की पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन, जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष व आइसा […]

पटना। भाकपा-माले ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी और महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इसमें 15 नेताओं के नाम शामिल हैं। भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के साथ ही पार्टी की पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन, जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष व आइसा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एनसाईं बालाजी, आरा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके और पार्टी की केंद्रीय कमिटी के सदस्य राजू यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव व ओबरा के पूर्व विधायक राजाराम सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल है। इनके अलावा पार्टी के वरिष्ठतम नेता स्वेदश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, पार्टी के यूपी के प्रभारी रामजी राय, बगोदर से भाकपा-माले के विधायक विनोद सिंह, पार्टी के पूर्व सांसद व खेग्रामस के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, पार्टी के पूर्व बिहार राज्य सचिव रामजतन शर्मा, उत्तप्रदेश के जुझारू छात्र नेता शैलेन्द्र पासवान आदि भी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे।

चुनाव संचालन के लिए पार्टी ने नेताओं की जवाबेदही भी तय कर दी है। वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य भोजपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्र, राज्य सचिव कुणाल डुमरांव, धीरेन्द्र झा सीवान के तीनों विधानसभा क्षेत्र, पोलित ब्यूरो के सदस्य अमर अरवल, घोषी, पालीगंज, फुलवारी और दीघा, रामजी राय भोरे और पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के सचिव प्रभात कुमार चौधरी समस्तीपुर के वारिसनगर और कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्रों की कमान संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि पहले चरण के चुनाव में भाकपा-माले के 8 उम्मीदवारों ने तरारी, अगिआंव, आरा, डुमरांव, काराकाट, अरवल, पालीगंज और घोषी से नामांकन किया है।  

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम