स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की हो रही है जोरदार तैयारी

स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की हो रही है जोरदार तैयारी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। 22 अक्टूबर को होने वाले दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर की जा रही है। बेगूसराय जिला में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 32 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से 20 मूल मतदान केंद्र तथा 12 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के […]

बेगूसराय। 22 अक्टूबर को होने वाले दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर की जा रही है। बेगूसराय जिला में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 32 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से 20 मूल मतदान केंद्र तथा 12 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बेगूसराय में मतदाताओं की संख्या 23 हजार 54 है, जिसमें 16 हजार 363 पुरूष मतदाता, 6689 महिला मतदाता एवं दो अन्य मतदाता हैं। जबकि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 2291 है। जिसमें 1731 पुरूष, 559 महिला एवं एक अन्य मतदाता हैं। मतदान 22 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि मतगणना 12 नवम्बर को होगी। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम