
औरंगाबाद पुलिस और सीआरपीएफ ने चलाया नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के गया जिले से लगे सीमांत क्षेत्र के एक दर्जन गांव और पहाड़ी इलाकों में औरंगाबाद पुलिस तथा सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान ऑपरेशन क्लीन सोमवार की रात से मंगलवार की दोपहर तक चलाया गया. इस संबंध में सलैया थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ की यह संयुक्त छापेमारी चालहो पहाड़ के तटीय इलाकों जिनमें मथान विगहा, बासा विगहा, भुईयां विगहा, मदाडपुर, राजाविगहा, सदोसराय, मीरगंज, परसा सहित अन्य नक्सल प्रभावित इलाके शामिल है, चलाई गई.
उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त कराने के लिए तथा नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए लगातार सर्च अभियान और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एरिया डोमिनेशन के तहत जिला पुलिस सीआरपीएफ तथा कोबरा की मदद से नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है.
औरंगाबाद जिले में पहले चरण में चुनाव होने हैं. यहां के चुनाव में हमेशा से प्रशासन के समक्ष नक्सली चुनौती कायम रही है. वर्ष 2010 के विधानसभा चुनावों के दौरान औरंगाबाद जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग के फटने से 8 ग्रामीणों की मौत हो गई थी. इसी प्रकार 2015 में सीआरपीएफ के 3 जवानों की मौत एक बारूदी सुरंग को हटाने के क्रम में हुए विस्फोट में हो गई थी. इस बार पुलिस पहले से ही पूरी तरह चौकस है. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि औरंगाबाद जिले में नक्सल प्रभावित 351 क्षेत्र हैं जिनके अंतर्गत 601 मतदान केंद्र आते हैं. इन सभी इलाकों में अर्धसैनिक बलों की मदद से एरिया स्कैनिंग की जा रही है ताकि नक्सली किसी तरह की गड़बड़ न कर सकें.
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments