तृतीय चरण के चुनाव की तैयारी पूरी,2711 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम

तृतीय चरण के चुनाव की तैयारी पूरी,2711 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मधुबनी। मधुबनी जिले के  6 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में 7 नवंबर को चुनाव होगा।बुधवार को जिला निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार तृतीय चरण में 2711 मतदान केंद्रों पर 1878745 मतदाता वोट देंगे।चुनाव में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।एसपी डा. सत्य प्रकाश ने बताया कि जिले में तृृतीय चरण के […]

मधुबनी। मधुबनी जिले के  6 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में 7 नवंबर को चुनाव होगा।बुधवार को जिला निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार तृतीय चरण में 2711 मतदान केंद्रों पर 1878745 मतदाता वोट देंगे।चुनाव में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।एसपी डा. सत्य प्रकाश ने बताया कि जिले में तृृतीय चरण के चुनाव के लिए सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 15 कंपनी सेंट्रल फोर्स एरिया डोमिनेशन के लिए प्रतिनियुक्त की गयी है जिसमें एक कंपनी आरपीएसएफ  है। शेष 14 कंपनियां  एसएसबी की हैं जिसके  जवान विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च का काम कर रहे हैं। जिले में अद्यतन 5143 बॉन्ड की कार्रवाई की गई है। वाहन चेकिंग के दौरान अब तक 20 लाख 20 हजार 800 रुपये वसूली की गई है। 919 लाइसेंसी आर्म्स का सत्यापन हुआ है ।इधर जिला अधिकारी डा नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 18,78745 मतदाता भाग लेंगे जिसमें दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 22695 है। साथ ही सर्विस मतदाताओं की संख्या 1941 है। डीएम ने बताया कि कुल 2711 मतदान केंद्रों पर 7 नवंबर को चुनाव होंगे। हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 2,90,646 मतदाता, बेनीपट्टी में 2,99169 ,खजौली में 3,05213 ,बाबूबरही में 2, 13 930, बिस्फी में 327936 और लौकहा में 341851 मतदाताओं को तृतीय चरण में होने वाले चुनाव में मतदान करना है।  16691 भेद्य मतदाता हैं।तृतीय चरण के चुनाव में सबसे अधिक मतदान केंद्र सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़े मधुबनी जिले के लौकहा विधानसभा क्षेत्र में हैंं। यहां 492 मतदान केंद्र हैं जबकि हरलाखी में 416,बेनीपट्टी में440, खजौली में 433,बाबूबरही में 447 एवं बिस्फी में 483 मतदान केंद्र हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासन   वोट डालने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket