सरकार गठन के बाद बिहार में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी : नड्डा

सरकार गठन के बाद बिहार में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी : नड्डा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि इस बार सरकार गठन के बाद बिहार में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। वे शुक्रवार को नवादा जिले के हिसुआ इंटर स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों […]
नवादा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि इस बार सरकार गठन के बाद बिहार में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। वे शुक्रवार को नवादा जिले के हिसुआ इंटर स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि पहले बिहार का बजट 24 हजार करोड़ का होता था ,जो आज 2 लाख 20 हजार करोड़ का हो गया है। यह एनडीए सरकार की विकास का पैमाना है। आत्मनिर्भर बिहार के लिए 30 लाख करोड़ का पैकेज केन्द्र सरकार ने दिया है जिससे बिहार विकास की नयी कहानी लिखेगा। 
उन्होंने कहा कि बिहार में उजाला लाने के लिए पहले के अंधेरे को याद रखना होगा। उन्होंंने आरोप लगाया कि लालू राज में सीवान में आतंक राज कायम करने वाले शहाबुद्दीन को नीतीश सरकार ने जेल में डालकर आतंक राज खत्म किया, अन्यथा दिन के उजाले में डीएम की हत्या इसी बिहार में होती थी। नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त अनाज, महिलाओं के खाते में पैसे और मुफ्त गैस देने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। यह कोई छोटी बात नहीं है। पहले तो जन-धन खाता खोलवाने को लेकर खिल्ली उड़ायी जाती थी। उन्होंंने कहा कि गरीबों की बात करना आसान है लेकिन उनके लिए कार्य किसी 56 इंच के सीने वाला ही कर सकता है। 
नड्डा ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी सरकार ने आतंक का राज समाप्त किया तो तीन तलाक हटाकर मुस्लिम महिलाओं को नारकीय जिंदगी के अभिशाप से मुक्त कराया। न्यायालय के आदेश के बाद प्रधानमंत्री ने राम मंदिर का शिलान्यास किया जो करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा है। इस अवसर पर हिसुआ के भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अरुण देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, अनिल मेहता ने भी सभा को संबोधित किया। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम