मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मधुबनी। जिला के विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भरे 8 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है। अब कुल 12 प्रत्याशी ही चुुुनाव मैदान में रह गए है। मधुबनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। शनिवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा चुनाव आयोग के प्रेक्षक की देखरेख में की […]
मधुबनी। जिला के विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भरे 8 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है। अब कुल 12 प्रत्याशी ही चुुुनाव मैदान में रह गए है। मधुबनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। शनिवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा चुनाव आयोग के प्रेक्षक की देखरेख में की गई है। इसमें त्रुटि देखा गया है।
नामांकन रद्द होने वाले प्रत्याशियों में राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद इनामुल रहमान, जनहित किसान पार्टी के प्रत्याशी जगतारण देवी, भारतीय सब लोग पार्टी के प्रत्याशी अमरेश कुमार श्रीवास्तव, जनशक्ति विकासवादी पार्टी डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी काजल कुमारी, क्रांतिकारी साम्यवादी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश यादव, निर्दलीय राजीव कुमार झा, भारतीय लोक चेतना पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र लाल दास, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के प्रत्याशी परमानंद ठाकुर का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने नामांकन हुए प्रत्याशियों के शपथ पत्र प्रारूप 26 अपूर्ण रहने के कारण रद्द किया है। प्रत्याशियों को चेक लिस्ट दिया गया था ।चेक लिस्ट के अनुसार कागज में सुधार कर जमा करने का अंतिम समय शनिवार सुबह 11 बजे तक निर्धारित था। इन प्रत्याशियों ने अपना पेपर निर्वाची कार्यालय में जमा नहीं कराया ।फलतः इन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है ।
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में राजद से समीर कुमार महासेठ, विकासशील इंसान पार्टी से सुमन कुमार ,लोजपा से अरविंद पूर्वे , द प्लुरल्स पार्टी से मधुबाला गिरी, सजद डी से अमानुल्लाह खान, निर्दलीय अनिता कुमारी उर्फ अनिता झा, निर्दलीय रामदेव महतो,निर्दलीय मोहम्मद निसार अहमद राजवी, भारतीय चेतना पार्टी से अन्नपूर्णा देवी, निर्दलीय मिहिर कुमार झा, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के दिनेश मंडल, शिवसेना से शंकर महासेठ शामिल है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
13 Dec 2025 09:59:17
राजनन्दन कुमार l बीएनमकल्याणपुर l पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना हाजत में शुक्रवार की देर रात एक कैदी की...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments