फिल्मी स्टाइल में अपहरण  करने वाला गिरफ्तार

फिल्मी स्टाइल में अपहरण करने वाला गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
 बिहारशरीफ| बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं . बिहारशरीफ में  मंगलवार की  सुबह फिल्मी स्टाइल में एक बिजनसमैन का अपहरण किया गया  तो बिहार थाना पुलिस ने भी कुछ हि देर बाद सिंघम स्टाइल में बदमाशों को धर दबोचा. ये सब कुछ फिल्मी स्टाइल में हुआ. बताया […]

बिहारशरीफ| बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं . बिहारशरीफ में  मंगलवार की  सुबह फिल्मी स्टाइल में एक बिजनसमैन का अपहरण किया गया  तो बिहार थाना पुलिस ने भी कुछ हि देर बाद सिंघम स्टाइल में बदमाशों को धर दबोचा. ये सब कुछ फिल्मी स्टाइल में हुआ. बताया जाता है कि बिहार शरीफ के भैंसासुर मोहल्ले  के 35 साल के कारू महतो का फिल्मी स्टाइल में अपहरण हुआ. दरअसल, व्यवसायी कारू महतो किसी काम से घर से बाहर निकले थे। तभी घात लगाए पांच बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उसका अपहरण कर लिया और बोलेरो में बैठाकर फरार हो गए.घटना के वक्त वहां से गुजर रहे राहगीरों को लगा कि दाल में कुछ काला जरूर है. बस एक हिम्मती राहगीर ने पुलिस को फोन कर सूचना दी और वारदात के बारे में बताया.  पुलिस को जैसे ही इसकी   जानकारी मिली, वैसे ही बिहार थाना के थानाध्यक्ष  दीपक कुमार ने बिना वक्त गंवाए  अपहर्ता  का पीछा कर   दीपनगर थाना इलाके के बाईपास के पास उसे  धर  दबोचा.पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं  को बाईपास के पास गिरफ्तार कर लिया और अगवा व्यवसायी कारू महतो को सकुशल बरामद कर लिया. लेकिन बाकी के तीन अपहरणकर्ता बोलेरो लेकर फरार हो गए. गिरफ्तार दो अपहरणकर्ताओं में से एक का नाम राहुल कुमार उर्फ सोनू है जो शेखपुरा जिले  के बरबीघा थाना के मालदह गांव का रहने वाला है.  दूसरा नालंदा जिला के चंडी थाना के रामपुर गांव का रहने वाला संजीव कुमार उर्फ विपिन है.गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि 30 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपहरण किया गया था. पुलिस के मुताबिक फ्लिपकार्ट के कर्मचारी से लूटपाट के मामले में भी इनके खिलाफ केस चल रहा है. 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket