सोना मामले में बीजेपी प्रत्याशी का झूठ आया सामने, भाई से बंटवारे की बात गलत-शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का भी आरोप

सोना मामले में बीजेपी प्रत्याशी का झूठ आया सामने, भाई से बंटवारे की बात गलत-शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का भी आरोप

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
रक्सौल: विधायक सह बसपा उम्मीदवार डॉ. अजय कुमार सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा पर नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में गलत विवरण देने का आरोप लगाया है। डॉ. सिंह ने कहा कि उनके भाई के यहाँ से सोना बरामद होता है तो एक तरफ प्रमोद सिन्हा कहते हैं कि वे अपने भाईयों […]

रक्सौल: विधायक सह बसपा उम्मीदवार डॉ. अजय कुमार सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा पर नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में गलत विवरण देने का आरोप लगाया है। डॉ. सिंह ने कहा कि उनके भाई के यहाँ से सोना बरामद होता है तो एक तरफ प्रमोद सिन्हा कहते हैं कि वे अपने भाईयों से पिछले 15 वर्षो से अलग है और वर्ष 2012 में उनका लिखित बंटवारा हो चुका है तो दूसरी तरफ दिए शपथ में उन्होंने बताया है सभी भाइयों के एक साथ होने के कारण अभी संपति का बँटवारा नही हुआ है। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि पिछले बार जब वे वर्ष 2005 में घोड़ासहन विधानसभा से चुनाव लड़े थे तो उनके द्वारा दिए गये शपथ पत्र में आधे दर्जन से अधिक क़ानूनी दफा उनपर लगा हुआ है, जबकि इस बार शपथ में उन्होंने इसका जिक्र नही करते हुए ‘लागू नही’ भरा है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि जब उनसे इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी से बात किये तो उन्होंने न्यायालय का मामला बताया। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग में करने की बात कही है। वहीं इस मामले में एनडीए प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा से बात करने पर उन्होंने बताया कि मुझे पैतृक संपत्ति से कुछ भी प्राप्त नही है। यह मामला कोर्ट का है, जिसे कोर्ट जाना है वह कोर्ट जाये।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम