
बेतिया में हथियार जब्त करने गये एएसपी को ग्रामीणों ने घेरा
बेतिया। सिरिसिया ओपी के चरगाहा गांव गुप्तचर की सूचना पर हथियार जब्त करने पहुंचे एएसपी अभियान को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। हिरासत में लिये गए जयप्रकाश साह उर्फ नेता साह को उन्हें छोड़ना पड़ा। घटनासथल से देसी पिस्तौल व दो गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को बताया कि जयप्रकाश साह को फंसाने के लिए हथियार रखा गया था। इस मामले में एएसपी अभियान शिव कुमार राव की शिकायत पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। शीघ्र ही इस मामले में दोषी व्यक्ति का पता लगा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला यह है कि एएसपी अभियान शिव कुमार राव 19 अक्टूबर की संध्या 5:30 बजे भैसही चौक पर पहुंचे। वहां मौजूद जयप्रकाश साह उर्फ नेता साह को उनके अंगरक्षक व ड्राइवर ने पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उन्हें सूचना मिली थी कि रोड किनारे हथियार रखा गया है, जो जयप्रकाश का है। इसके बाद वे जयप्रकाश के गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर कर बवाल शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि जयप्रकाश साह के विरोधी से मिलकर हथियार रखकर फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने एएसपी अभियान को निर्देश दिया कि वे अविलंब जयप्रकाश साह को छोड़े। एएसपी ने जयप्रकाश को छोड़ा तब ग्रामीण शांत हुए। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments