राहुल का गरीबों और युवाओं को रोजगार देने का वादा
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भागलपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां केंद्र और बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया। एक चुनावी जनसभा में उन्होंने कहा कि केन्द्र और बिहार की मौजूदा सरकार किसानों, मजदूरों और दलितों की विरोधी है। नीतीश कुमार 15 साल तक बिहार में एक भी उद्योग- धंधा एवं युवाओं के लिए रोजगार का […]
भागलपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां केंद्र और बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया। एक चुनावी जनसभा में उन्होंने कहा कि केन्द्र और बिहार की मौजूदा सरकार किसानों, मजदूरों और दलितों की विरोधी है। नीतीश कुमार 15 साल तक बिहार में एक भी उद्योग- धंधा एवं युवाओं के लिए रोजगार का सृजन नहीं कर पाए। चुनाव के समय नौकरी और रोजगार देने का वादा करते हैं। बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो मैं वादा करता हूं कि सभी गरीबों को काम एवं युवाओं को रोजगार देंगे ।
कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शुभांनद मुकेश के समर्थन में शुक्रवार को एसएसवी कालेज कहलगांव के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी व्यक्ति के साथ जात- पात का भेदभाव नहीं करती । भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमलोग प्रतिबद्ध हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन काल में आज तक इतनी भुखमरी की समस्या उत्पन्न नहीं हुई थी, जितनी कि भाजपा के शासन काल में हुई है। यह सरकार जुमले वाली, किसान विरोधी और गरीबों को परेशान करने वाली सरकार है। मोदी सरकार ने सरकारी संपत्ति को निजी कंपनियों को बेच दिया। नोटबंदी कर देश की आर्थिक स्थिति खराब कर दी । अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी लाकर छोटे- छोटे व्यापारियों और दुकानदारों की रीढ़ तोड़ दी है। ऐसा इसलिए किया कि बड़े -बड़े पूंजीपतियों को इसका लाभ मिल सके। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के समय सभी देशवासियों से ताली और थाली बजाने के लिए कहा और कहा कि 22 दिनों में कोरोना देश से भाग जायेगा लेकिन कुछ नहीं हुआ। देश में अचानक बिना सोचे -समझे लाकडाउन लगाया गया जिसके कारण कितने मजदूरों की भूख से जान चली गई। नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि अगर मैं देश का प्रधानमंत्री बनूँगा तो सबसे पहले देश से कालाधन समाप्त कर सभी के खाते में 15 -15 लाख रुपये भेजूंगा। ना ही देश में कालाधन लाया, ना ही किसी के खाते में 15 लाख रुपये आये और देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई।
राहुल ने कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुद्ध पेयजल, अच्छी सड़क और विभिन्न आधारभूत संरचनाओं पर बेहतर कार्य किया जाएगा। उन्होंने विशाल जनसमूह को शुभानंद मुकेश के समर्थन में 28 अक्टूबर को हाथ छाप पर बटन दबाकर ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान मंच पर मौजूद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विरेन्द्र सिंह राठौर ने दावा किया कि पूरे देश के लोग एकजुट होकर आज कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुभानंद मुकेश कहलगांव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर जुमलेबाज सरकार का खूंटा उखाड़ देंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
13 Dec 2025 09:59:17
राजनन्दन कुमार l बीएनमकल्याणपुर l पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना हाजत में शुक्रवार की देर रात एक कैदी की...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments