बेतिया में जहरीली चाय पीने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत

बेतिया में जहरीली चाय पीने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। बेतिया मुफस्सिल थाना के अमवा मझार गांव में जहरीली चाय पीने से तीन साल की बच्ची पलक कुमारी की मौत हो गयी जबकि उसके दो मामा राज कुमार व रवि कुमार बीमार हो गए। घटना शुक्रवार की है। बीमार बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे […]

बेतिया। बेतिया मुफस्सिल थाना के अमवा मझार गांव में जहरीली चाय पीने से तीन साल की बच्ची पलक कुमारी की मौत हो गयी जबकि उसके दो मामा राज कुमार व रवि कुमार बीमार हो गए। घटना शुक्रवार की है। बीमार बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि शिशु रोग वार्ड में भर्ती राज कुमार व रवि कुमार की हालत खतरे से बाहर है। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। मामला यह है कि गुरुवार की सुबह पलक अपनी नानी शिव कुमारी के साथ मंदिर चली गयी थी। शिव कुमारी पूजा कर घर लौटी तो उसके बडे़ बेटे राज कुमार व छोटे बेटे रवि ने नींबू की चाय बनायी थी । गलती से बच्चों ने घर में रखी कीड़ा मारने वाली दवा फेराडाउन को उसमें डाल दिया था। बच्चों ने स्वयं चाय ली और पलक को भी पीने के लिए दे दिया। राज कुमार ने बताया कि चाय पीने में कड़वा लगा तब तक दो-तीन घूंट सभी पी चुके थे। इतने में सभी बच्चे बेहोश होकर गिर गए। परिजन तीनों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां से बच्ची को रेफर कर दिया गया। पलक को लेकर उनके परिजन मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम गए, जहां पर उसकी मौत हो गयी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम