
मधुबनी में पीएम मोदी को सुनने-देखने के लिए कई जगहों पर एलईडी मंच के सामने उमड़े लोग
मधुबनी। मधुबनी जिलो के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में लोहा हाईस्कूल के प्रांगण में एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री का भाषण सुना और देखा गया। यहां पर आयोजित एलईडी मंच के सामने जन सैलाब उमड़ पड़ा था। भाजपा के प्रत्याशी विनोद नारायण झा के पक्ष में जयकारे लग रहे थे। साथ ही मोदी-मोदी-मोदी की आवाज यहां गूंज रही थी। दरभंगा के मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मैथिली में भाषण शुरू करने और मिथिलांचल की धरती को प्रणाम करने की शैली देख यहां तालियां बजाते लोग काफी उत्साहित हो उठे। प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा में मंच से मिथिलांचल की विकास की बात की। स्थानीय लोगों ने खूब तालियां बजायीं । सुबह से ही प्रधानमंत्री मोदी को सुनने व देखने के लिए एलईडी के सामने बनाए गए मंच के नीचे लोग अपना स्थान ग्रहण कर चुके थे। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हरि भूषण ठाकुर के क्षेत्र में एलईडी मंच से लोगों ने प्रधानमत्री को देखा-सुना। खजौली क्षेत्र में भी एलईडी लगाकर दर्शकों को प्रधानमंत्री का भाषण दिखाया और सुनाया गया। झंझारपुर में पूर्व मंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भी दरभंगा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी मंच से देखा गया। कार्यक्रम के बीच लोग जयकारे लगा रहे थे। इधर राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में भी एलईडी लगाकर मंच बनाया गया था। सामने लोग मोदी जी के कार्यक्रम को देख और सुन रहे थे। खजौली में भाजपा प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद ने एलईडी मंच बनवाया। राजग की सभी 10 सीटों पर जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर लोगों ने तालियां बजाईं। बेनीपट्टी के भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा ने बताया कि प्रधानमंत्री को देखने -सुनने के लिए आम लोगों में एक अजीब उत्साह देखा गया। खासकर युवा मतदाता काफी उत्साहित दिखे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments