प्रधानमंत्री को है बिहार की मिट्टी पर बड़ा भरोसा, बनेगी एनडीए सरकार : नित्यानंद राय

प्रधानमंत्री को है बिहार की मिट्टी पर बड़ा भरोसा, बनेगी एनडीए सरकार : नित्यानंद राय

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। गरीब चायवाला का बेटा 2014 में प्रधानमंत्री बना तो कुछ लोगों को तभी से दर्द हो रहा है।  यह दर्द वाले लोग वही हैं जो कई दशक तक सत्ता का सुख भोगकर देश पर राज करते रहे लेकिन देश, देशवासियों  और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। यह बात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद […]

बेगूसराय। गरीब चायवाला का बेटा 2014 में प्रधानमंत्री बना तो कुछ लोगों को तभी से दर्द हो रहा है।  यह दर्द वाले लोग वही हैं जो कई दशक तक सत्ता का सुख भोगकर देश पर राज करते रहे लेकिन देश, देशवासियों  और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। यह बात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के नौला में भाजपा प्रत्याशी कुंदन कुमार के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम चलाए, सबका साथ-सबका विश्वास के साथ विकास को जन-जन तक पहुंचाया। हर  माह रविवार को मन की बात की , आमजन से सुझाव लेकर नीतियां बनाईं  और दिन-रात परिश्रम करते रहे। 

नित्यानंद राय ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्ति ‘मानव जब जोर लगाता है पत्थर पानी बन जाता है’  दोहराते हुए कहा कि देश और बिहार को ऐसा ही सेवक चाहिए जो न्याय के साथ विकास कर सके। मोदी जी की सरकार ने राष्ट्रकवि दिनकर की जन्मभूमि, श्री बाबू की कर्मभूमि और माता जयमंगला की पवित्र भूमि को विकास की धारा से जोड़ा। बंद पड़े बरौनी खाद कारखाना का जीर्णोद्धार 7083 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, यह कारखाना बिहार समेत कई राज्यों  को  खाद की आपूर्ति करेगा। बरौनी रिफाइनरी की क्षमता छह से नौ मिलियन टन की जा रही है। 356 करोड़ की लागत से बछवाड़ा-हाजीपुर रेल लाइन का दोहरीकरण किया गया। गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल बन रहा है, एनएच फोरलेन बन रहा है। 
गांव-गांव में बिजली, हर घर शौचालय, सड़क, आयुष्मान भारत और नियमित पेंशन समेत गरीबों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जीविका को एनडीए ने मजबूत किया, सबको याद है कि पिछली सरकारों में उद्योग का पलायन हो गया लेकिन अब आत्मनिर्भर भारत के साथ बिहार आत्मनिर्भर बनेगा। कृषि, श्वेत, नीली क्रांति और औद्योगिक क्रांति होगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और नए साल में सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना की  वैक्सीन मिलेगी । जिस दिन बिहार में कोरोना की  पहला वैक्सीन लगेगी , उसी दिन से बेगूसराय में भी इसकी शुरुआत होगी। 
 उन्होंने कहा कि बिहार में सभी जिलों में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में हिंदी माध्यम से पढ़ाई होगी तो रोजगार का अवसर मिलेगा और बिहार की तकदीर बदलेगी। आईटी हब बनाकर पांच लाख रोजगार दिए जाएंगे, किसानों का उत्पाद चेन बनाकर बाजार पहुंचाया जाएगा, आठ फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगायी  जाएंगी । उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री को बिहार की मिट्टी पर बड़ा भरोसा है। कोरोना काल में 16 सौ ट्रेनें  चलाकर 25 लाख से अधिक लोगों को घर पहुंचाया गया, तीन सौ लोकल ट्रेनें  चलाकर नजदीकी स्टेशन पहुंचाया गया। भूख से बचाने के लिए 11 हजार करोड़ की योजना बनाई गई। इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आएं, एक-एक वोट देकर मोदी के हाथ को मजबूत करें और विकास पुरुष नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएं। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू
कोटवा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, एक दर्जन से अधिक घायल
चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार
Violent Clash Leads to MGCU Suspension of Five Students
तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत
मोतिहारी मे वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की गोलीमार हत्या

Epaper

YouTube Channel

मौसम