नीतीश राज में भ्रष्टाचार को बेतहाशा बढ़ावा मिला है : चिराग
दरभंगा। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश राज में बेरोजगारी और पलायन के साथ-साथ बिहार में भ्रष्टाचार को बेतहाशा बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में यदि लोजपा की सरकार बनती है, तो वे बिहार में सर्वप्रथम पलायन को रोककर रोजगार सृजन का प्रयास करेंगे। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नेहरा में गुरुवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एलजेपी अध्यक्ष चिराग एक बार पुनः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर दिखे और कहा कि इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय है। बिहार में सर्वत्र बदलाव की लहर है। जनता बदलाव चाहती है, इसलिए मुख्यमंत्री की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि अबकी बार बिहार में 10 नवंबर के बाद भाजपा-लोजपा की सरकार बनेगी। साथ ही नीतीश सरकार की सभी योजनाओं की जांच होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि खास तौर पर शराबबंदी की जांच कराई जाएगी और उसके बाद नीतीश को जेल भेजा जाएगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments