लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी पूरी, जमीन से आसमान तक जबरदस्त सुरक्षा

लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी पूरी, जमीन से आसमान तक जबरदस्त सुरक्षा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। बेगूसराय के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में तीन नवम्बर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होने वाले मतदान के लिए सभी 2985 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल को भेज दिया गया है। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए कई स्तर की […]

बेगूसराय। बेगूसराय के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में तीन नवम्बर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होने वाले मतदान के लिए सभी 2985 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल को भेज दिया गया है। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोरोना के संक्रमण से बचाव के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। 

सुरक्षा को लेकर जिले की सीमा चारों ओर से 20 जगहों पर सील कर जमीन से आसमान तक, सड़क से नदी तक बिहार पुलिस के अलावा सीएपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ और कमांडों को तैनात किया गया है। अतिसंवेदनशील मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के अलावा तमाम नक्सल प्रभावित, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

किस विधानसभा में कितने भेजे गए हैं ईवीएम- 
चेरिया बरियारपुर में 473 कंट्रोल यूनिट (सीयू), 964 बैलट यूनिट (बीयू) तथा 515 वीवीपीएटी भेजा गया है। बछवाड़ा में 520 सीयू, 1064 बीयू एवं 559 वीवीपीएटी, तेघड़ा में 515 सीयू, 525 बीयू एवं 558 वीवीपीएटी, मटिहानी में 602 सीयू, 619 बीयू एवं 654 वीवीपीएटी भेजा गया है। जबकि, साहेबपुर कमाल में 438 सीयू, 447 बीयू एवं 469 वीवीपीएटी, बेगूसराय में 619 सीयू, 1264 बीयू एवं 671 वीवीपीएटी तथा बखरी में 475 सीयू, 479 बीयू एवं 505 वीवीपीएटी भेजा गया है। ईवीएम मशीन खराब होने की स्थिति में मतदान की प्रक्रिया बाधित नहीं हो, इसके लिए नई व्यवस्था के तहत रिजर्व मतदान मशीन सेक्टर पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है।
किस विधानसभा क्षेत्र में हैं कितने वोटर-
चेरिया बरियारपुर विधानसभा में 130935 पुरुष, 117966 महिला एवं 22 अन्य वोटर हैं। बछवाड़ा में 157574 पुरुष, 139559 महिला एवं आठ अन्य, तेघड़ा में 150882 पुरुष, 133401 महिला एवं 15 अन्य तथा मटिहानी में 180353 पुरुष, 157615 महिला एवं एक अन्य वोटर हैं। जबकि, साहेबपुर कमाल में 131194 पुरुष, 117459 महिला एवं आठ अन्य, बेगूसराय में 178882 पुरुष, 157197 महिला एवं आठ अन्य तथा बखरी में 141905 पुरुष, 128794 महिला एवं 11 अन्य वोटर हैं। 
क्या है मतदान केंद्रों की स्थिति-
सातों विधानसभा क्षेत्र के 2985 मतदान केंद्रों में से 130 मतदान केंद्रों को भेद्य, 1244 मतदान केंद्र को क्रिटिकल, 189 मतदान केंद्र को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है। 104 मतदान केंद्र ऑल वुमेन तथा सात मतदान केंद्र पीडब्ल्यूडी दल द्वारा संचालित है। सबसे अधिक नक्सल प्रभावित 99 मतदान केंद्र बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में हैं जबकि बखरी एवं साहेबपुर कमाल में एक भी नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र नहीं है। 4825 लोगों को भेद्य निर्वाचक के रूप में चिन्हित किया गया है, जबकि भेद्यता उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की संख्या 318 है।
कहां हैं कितने प्रवासी वोटर-
जिले भर में 43041 प्रवासी मतदाता विभिन्न राज्यों से लौट कर आए हैं। इसमें सबसे अधिक 10808 बखरी में तथा सबसे कम 3053 तेघड़ा में हैं। जबकि साहेबपुर कमाल में 8136, बेगूसराय में 7248, बछवाड़ा में 5059, मटिहानी में 4666 तथा चेरिया बरियारपुर में 3638 प्रवासी हैं।
किन-किन टीम को लगाया गया है-
मतदान केंद्रों की संख्या 2985 है, लेकिन दस प्रतिशत रिजर्व पोलिंग पार्टी को रखा गया है। कुल मिलाकर 3299 पोलिंग पार्टी लगाया गया है। 148 माइक्रो ऑब्जर्वर, 972 पीसीसीपी टीम, 293 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 32 फ्लाइंग स्क्वाड टीम, 22 एसएसटी टीम, 320 भीएसटी टीम, सात एईओ, सात भीभीटी एवं सात एक्साइज टीम को तैनात किया गया है।
किस विधानसभा का कहां रखा जाएगा ईवीएम-
सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन जगह स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं तथा इन्हीं तीन जगहों पर दस नवम्बर को 14-14 टेबल लगाकर मतगणना के कार्य संपन्न होंगे। चेरिया बरियारपुर विधानसभा, साहेबपुर कमाल विधानसभा, बेगूसराय विधानसभा एवं बखरी विधानसभा का बज्र गृह जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाया गया है। बछवाड़ा विधानसभा का बज्र गृह आरकेसी इंटर स्कूल फुलवड़िया तथा तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र का बज्र गृह एपीएसएम कॉलेज बरौनी में बनाया गया है।
कैसे सम्पन्न होगी मतदान की प्रक्रिया-
मतदान केंंद्र पर आने वाले मतदाताओं में से 20 को सोशल डिस्टेंस बनाकर लाइन में खड़ा किया जाएगा। शेष के बैठने की व्यवस्था की गई है। लाइन में खड़े सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंंग होगी, तापमान अधिक रहने पर 30 मिनट के बाद पुनः चेकिंग होगा। उसमें भी तापमान अधिक रहने पर कोरोना संक्रमित मतदाताओं के साथ शाम पांच से छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। शेष लोगों को ग्लब्स दिए जाएंगे। मतदान के बाद ग्लब्स डस्टबिन में जमा किया जाएगा। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम