कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के प्रति जनाक्रोश है और तृणमूल सरकार का मृत्युघंटा बज चुका है। राज्य की सत्ता में परिवर्तन सुनिश्चित है और भाजपा के नेतृत्व में दो तिहाई से सरकार बनेगी। शाह ने गुरुवार को बांकुड़ा में बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने […]
कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के प्रति जनाक्रोश है और तृणमूल सरकार का मृत्युघंटा बज चुका है। राज्य की सत्ता में परिवर्तन सुनिश्चित है और भाजपा के नेतृत्व में दो तिहाई से सरकार बनेगी।
शाह ने गुरुवार को बांकुड़ा में बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “कल रात से मैं बंगाल में हूं। जहां पर गया, इसी प्रकार का उत्साह दिखायी दिया। इसी प्रकार का स्वागत दिखायी पड़ता है। एक ओर तो ममता सरकार के प्रति भयंकर जनाक्रोश दिखायी पड़ता है और नरेंद्र मोदी के प्रति एक श्रद्धा दिखायी देती है। बंगाल के अंदर परिवर्तन सुनिश्चित है। यह परिवर्तन मोदी के शासन में आ सकता है। मोदी सरकार की सारी सुविधाएं , मदद व बंगाल के लोगों के जीवन सुधारने के लिए जिस प्रकार का आश्वासन भारत सरकार ने दिया है। वे नहीं पहुंच हैं।
उन्होंने कहा कि आादिवासी बहुल क्षेत्रों में मकान निर्माण के पैसे नहीं पहुंचे हैं और न ही किसानों क दिए जा रहे छह हजार रुपये मिल रहे हैं। हर गरीब परिवार को पांच लाख का स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है। 80 से ज्यादा योजनाओं गरीब व पिछड़ों के लिए ममता सरकार ने रोक कर रखी है।
शाह ने कहा कि ममता दी के मन में यह भ्रांति बैठ गई है कि केंद्रीय सुविधाओं को जनता तक पहुंचने से रोक कर वह भाजपा को रोक लेंगी। उन्होंने ममता बनर्जी से आग्रह किया कि वे गरीब लोगों के लिए छह हजार रुपये, स्वास्थ्य की सुविधाएं, शौचालय व घर उन तक पहुंचनें दें। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य में जिस प्रकार का दमन चक्र भाजपा कार्यकर्ता पर चलाया जा रहा है। उससे साफ है कि ममता सरकार क मृत्युघंट बज चुका है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। बंगाल सरहदी प्रांत है। देश की सुरक्षा बंगाल की सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़ी है। शाह ने लोगों के अपील की कि अगले विधानसभा चुनाव में वह देश की सुरक्षा व गरीब लोगों के हितों के लिए इस सरकार को उखाड़ फेंकें और भाजपा को एक मौका दें, ताकि आने वाले दिनों में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल में ‘सोनार बांग्ला’ का निर्माण कर सकें।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
16 Dec 2025 14:04:51
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments