विधान सभा  चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, मतदान कल

विधान सभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, मतदान कल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मधुबनी। मधुबनी जिले में तृतीय चरण में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव शनिवार को है। शुक्रवार को जिला  प्रशासन ने बेेनीपट्टी अनुुमंडल मुख्यालय में चुनाव प्रक्रिया की तैैयारी का सर्वेक्षण किया।इधर जिले में छह विधानसभा क्षेत्रों में 2711 मतदान केंद्रों  पर चुुनाव के लिए कर्मियों व सुरक्षा बलों को भेजा गया है। जिले के […]

मधुबनी। मधुबनी जिले में तृतीय चरण में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव शनिवार को है। शुक्रवार को जिला  प्रशासन ने बेेनीपट्टी अनुुमंडल मुख्यालय में चुनाव प्रक्रिया की तैैयारी का सर्वेक्षण किया।इधर जिले में छह विधानसभा क्षेत्रों में 2711 मतदान केंद्रों  पर चुुनाव के लिए कर्मियों व सुरक्षा बलों को भेजा गया है। जिले के कई हिस्सों में अवस्थित मतदान केंद्रों पर विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्देशन में बनी टीम प्रस्थान का गई है। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के नेतृत्व में सभी जगहों पर पूर्ण कोविड सुरक्षा के साथ चुुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है। सभी मूल व सहायक मतदान केंद्रों पर ईवीएम व वीवीपैट मशीनें भेजी गयी हैं। जिले में 6 विधानसभा क्षेत्रों में 2711 मतदान केंद्रों पर शनिवार को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होने हैं। मतदाताओं द्वारा वोट डालने के लिए यहां  सभी पुख्ता इन्तजाम कर लिये गये हैं। बेनीपट्टी अनुमंडल में शुक्रवार को डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने चुनाव प्रक्रिया तैयारी का जायजा लिया, जबकि एसपी डॉ.सत्य प्रकाश ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेन्ट्रल सुरक्षा बलों व पुलिस जवानों को मतदान केंद्रों पर पहुंचा दिया गया है। शनिवार को यहां के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 95 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता-जनार्दन मतदाताओं को करना है। विभिन्न राष्ट्रीय, क्षेत्रीय दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों की चुनाव मैदान में भाग्य आजमाइस है।यहां हरलाखी में 17, बाबूबरही में 13,बिस्फी में 13, लौकहा में 15,बेनीपट्टी में 15 और सर्वाधिक खजौली क्षेत्र में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket