तीसरे चरण का मतदान शनिवार को , उम्मीदवार दर-दर टेक रहे माथा
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मधुबनी। जिला में तीसरे चरण का मतदान शनिवार को सुबह 7:00 बजे से होना है। शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सूचना संग्रह को भ्रमण करने पर बड़ा उत्सवी माहौल देखने को मिला है। गांव के युवा मतदाताओं में अजीब उत्साह देखने को मिला।चुप्पी साधे गंभीर आमजनों की अन्दर उत्साहवर्धन लवरेज है, किसी प्रलोभन पर […]
मधुबनी। जिला में तीसरे चरण का मतदान शनिवार को सुबह 7:00 बजे से होना है। शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सूचना संग्रह को भ्रमण करने पर बड़ा उत्सवी माहौल देखने को मिला है।
गांव के युवा मतदाताओं में अजीब उत्साह देखने को मिला।चुप्पी साधे गंभीर आमजनों की अन्दर उत्साहवर्धन लवरेज है, किसी प्रलोभन पर भरोसा और ना ही किसी आश्वासन की उन्माद।
गांव के सामुदायिक भवन एवं विद्यालयों पर बनाए गए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल की चहल-पहल दिख रही है। प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं दंडाधिकारी महोदय अपने पीठासीन पदाधिकारी के साथ बैठकर सामान मिला रहे हैं।
दूसरी तरफ दरवाजे- दलान पर चुनाव में उम्मीदवार अपने समर्थकों के सामने हाथ जोड़े जनता -जनार्दन मालिक की गुहार लगाते घूमते देखे जा रहे हैं।सभी अपने भाग्य आजमाने चुनाव मैच के मैदान में भाग्य आजमाइस को खड़े हैं।
सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के 95 प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न दलों से पहले टिकट झिटकने के समय में भरपूर प्रयास किया गया। टिकट मिली, नामांकन किया। अब चुनाव की अंतिम पायदान पर पहुंचने के बाद भी इनका मन नहीं भरा है। जनता जनार्दन के बीच हाथ जोड़ते गुहार लगाते नेताजी देखे जा रहे हैं। एक ही नारा चुपचाप फलाना छाप बोलते हैं।
सड़कों पर अर्धसैनिक बलों की गाड़ियां चारों तरफ से चुनाव के पूर्व से ही यहां सुरक्षा की पुख्ता इन्तजाम के लिए चक्कर लगा रहे हैं।मुख्यालय में सड़क पर पदस्थापित पुलिस बल तथा मजिस्ट्रेट द्वारा साइकिल रिक्शा थ्री व्हीलर तथा सभी गाड़ियों को इधर-उधर रोका जा रहा है।
जिला मुख्यालय के वॉटसन प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बस और छोटी-बड़ी गाड़ियां वहां से विभिन्न स्थानों के लिए चुनाव कर्मियों के साथ खुल रही है । शनिवार सुबह 7:00 से 6:00 बजे संध्या तक इन्हें इवीएम पर अपना करतब दिखाना है। नेताजी का भाग्य का फैसला करना है ।यही स्थिति- यही नजारा जिला मुख्यालय में आज देखने को मिल रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
13 Dec 2025 09:59:17
राजनन्दन कुमार l बीएनमकल्याणपुर l पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना हाजत में शुक्रवार की देर रात एक कैदी की...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments