सूबे में बैलट की जगह गरज रही बुलेट, 10 की हत्या
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले राज्य में अपराधियों को मनोबल एक बार फिर आसमान पर है। एक तरफ शांतिपूर्ण मतदान के लिए सूबे के चप्पे-चप्पे पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की एक हजार से भी अधिक कंपनियां सभी जिलों में तैनात हैं लेकिन अपराधी फिर भी अपनी हरकतों से बाज आते नहीं दिख रहे। दरभंगा में एक प्रत्याशी को अपराधियों ने गोली मार दी। बिहार में अब तक पिछले 18 घंटों में दस लोगों की हत्या हो चुकी है जबकि गोली से घायल तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
दरभंगा में हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली उसकी पेट और सीने में लगी है। उसका इलाज दरभंगा के डीएमसीएच में चल रहा है। घायल प्रत्याशी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। आरा के गांगी पुल के पास शुक्रवार को अपराधियों ने एक युवक को गोलिओयों से भुन दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को कुल 17 गोलियां मारी है। मृतक की पहचान धनजी उर्फ़ धनंजय राम के रूप में की गई है। सहरसा जिले के डरहार ओपी इलाके के शाहपुर पंचायत के भेलाही गांव में अपराधियों ने सरपंच लक्ष्मी मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। मतदान से एक दिन पहले सरपंच की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर के पास अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर खाद-बीज कारोबारी के बेटे शिवम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने 30 लाख रुपए भी लूट लिये। शिवम कुमार पैसा जमा करने बैंक जा रहा था। चैनपुर थाना क्षेत्र के नाऊडीह गांव में एक महिला पड़ोस में रहने वाले पांच साल बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गई, फिर बच्चे का हाथ और पैर बांधकर उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी
हसपुरा थाना क्षेत्र के नान्हू बिगहा गांव में चोरी के नीयत से घर में घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। युवक चहुटा गांव का रहने वाला था। हथुआ के रुपनचक में अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान जय बहादुर सिंह के रुप में की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बेगूसराय के मंझौल थाना क्षेत्र के खोयटोला में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान रामसेवक पासवान के पुत्र मंटुन पासवान के रूप में की गई है। रतनपुरा पंचायत के संगीतवा में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। मृतक की पहचान गम्हरिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा के श्याम यादव के रूप में हुई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments