प्रधानमंत्री मोदी ने हजीरा-घोघा के बीच समुद्र मार्ग पर फेरी सेवा का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने हजीरा-घोघा के बीच समुद्र मार्ग पर फेरी सेवा का किया शुभारंभ

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत समुद्री मार्ग से हजीरा-घोघा रोपैक्स फेरी सेवा आज से शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्षेत्रवासियों को दीपावली पर उपहार स्वरूप हजीरा-घोघा रोपैक्स फेरी सेवा का आज वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस समुद्री मार्ग पर सेवा शुरू होने ने हजीरा से भावनगर जिले के घोघा का सफर […]
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत समुद्री मार्ग से हजीरा-घोघा रोपैक्स फेरी सेवा आज से शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्षेत्रवासियों को दीपावली पर उपहार स्वरूप हजीरा-घोघा रोपैक्स फेरी सेवा का आज वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस समुद्री मार्ग पर सेवा शुरू होने ने हजीरा से भावनगर जिले के घोघा का सफर आसान हो गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री रूपानी और मंत्री मनसुख मांडविया सूरत के हजीरा में उपस्थित थे। 
इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात भारत के समुद्री प्रवेश द्वार के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है। सूरत से सौराष्ट्र जाने में 10 से 12 घंटे लगते हैं। इस समुद्री मार्ग से रोपैक्स सेवा शुरू होने से अब यात्रा में केवल चार घंटे लगेंगे। मोदी ने कहा कि एक प्रोजेक्ट ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की तरह बढ़ता है और एक ही समय में आसानी की बिलिंग इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने गुजरात के किसानों की तारीफ की। उन्होंने गुजरात को जल, थल और आकाश के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों को यह दीपावली उपहार है। इस रोपैक सेवा से सूरत और भावनगर के बीच की दूरी 370 किलोमीटर कम हो जाएगी। साथ ही समय की बचत होगी और लागत कम होगी और यातायात-प्रदूषण भी कम होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने सूरत में भावनगर घोघा और हजीरा में जुड़े विभिन्न व्यापारियों के साथ बातचीत की। व्यापारियों ने उन्हें रोपैक्स सेवा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। 
उल्लेखनीय है कि भावनगर के घोघा और सूरत में हजीरा के बीच समुद्री मार्ग से रोपैक्स सेवा के शुरू होने से घोघा और हजीरा की दूरी घटकर 370 किमी रह जाएगी। यह सेवा एक दिन में तीन यात्राएं करेगी। इस समुद्री मार्ग शुरू होने से सौराष्ट्र के किसानों और पशुपालकों को फायदा होगा। फलों, दूध, सब्जियों को जल्दी से सूरत पहुंचाया जा सकता है। रोपैक जहाज पर 30 ट्रक (50 मीट्रिक टन वजन सहित),100 यात्री कारें, 500 यात्री के अलावा 34 जहाज चालक दल के जाने की क्षमता है।

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम