
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार सुनील कुमार की जीत पर मतदाताओं को बधाई दी है।
मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “उपचुनाव में राजग उम्मीदवार को समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। मैं सुनील कुमार जी को उनकी जीत की बधाई देता हूं और उनके संसदीय कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं एनडीए परिवार के प्रयासों की भी सराहना करता हूं, जिसने जमीन पर कड़ी मेहनत की।”
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव के भी नतीजे आ गए हैं। इस सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के सुनील कुमार ने जीत हासिल की है। उन्होंने महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार प्रवेश कुमार मिश्रा को 22, 539 वोटों से मात दी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments