हत्या का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
मोतिहारीः एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर हत्या का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया,पुलिस निरीक्षक व पिपरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन निवासी रामेश्वर सहनी के पुत्र सियाराम सहनी (35) ने शनिवार को पडो़स की एक पांच वर्षीय बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने बहला-फुसलाकर पास के लखना नदी की ओर झाड़ी में ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया। गिरफ्तार आरोपी सियाराम ने पुलिस केे सामने स्वीकार किया कि उसने बच्ची के शोरगुल करने व असफल रहने पर उसका गला दबाकर हत्या कर दिया। देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर से गडा़सी लाकर मृत बच्ची के शरीर को साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से कई टुकड़ों में काटकर अलग-अलग फेंक दिया। पुलिस को उक्त बच्ची की हत्या करने में प्रयुक्त गड़ासी भी बरामद हो गई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments