नकरदेई थाने में मृतक के शव को देखने के लिए उमड़ी भीड़। घटना स्थल पर पड़ा मृतक का शव।
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आदापुर: नकरदेई थाना क्षेत्र के चिलझपटी गांव के समीप जीबीसी केनाल पथ पर शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक की हत्या कर बाइक लूट कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पुलिस ने रविवार की अहले सुबह शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है। घटना के […]
आदापुर: नकरदेई थाना क्षेत्र के चिलझपटी गांव के समीप जीबीसी केनाल पथ पर शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक की हत्या कर बाइक लूट कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पुलिस ने रविवार की अहले सुबह शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पकड़ीदयाल निवासी कामेश्वर प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। जो अपने मामा आदापुर के जमूनभार गांव निवासी पूर्व मुखिया प्रेमचंद्र साह के रक्सौल स्थित पीसी ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान पर रहकर बतौर कारीगर काम करता था। वहीं शनिवार की रात करीब 9 बजे दीवाली पूजा के उपरांत उक्त युवक अपने न्यू बाइक यामाहा आर वन फाइव से अपने ननिहाल आदापुर के निकला, किंतु एक घंटे बाद जब वह जमूनभार गांव नही पहुंचा तो परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गई।
परन्तु कहीं अता-पता नही चल सका। इधर रविवार की अहले सुबह उसका शव नहर पथ के किनारे होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार युवक के गले व हाथ का आभूषण के अलावा उसका बाइक, पर्स व मोबाइल भी अपराधियों के द्वारा लूट ली गई है। घटना स्थल पर पहुंचे रक्सौल इंसेक्टर अभय कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, वहीं पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामले का उदभेदन कर लेने का दावा पुलिस द्वारा की गई है।Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
16 Dec 2025 14:04:51
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments