प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे ब्रिक्स में भागीदारी, अगले साल भारत में होगा सम्मेलन

प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे ब्रिक्स में भागीदारी, अगले साल भारत में होगा सम्मेलन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह (ब्रिक्स) की वर्चुअल माध्यम से होने वाली 12वीं बैठक में भाग लेंगे। अगले साल भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता और सम्मेलन को आयोजित करेगा। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र […]

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह (ब्रिक्स) की वर्चुअल माध्यम से होने वाली 12वीं बैठक में भाग लेंगे। अगले साल भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता और सम्मेलन को आयोजित करेगा।

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 नवम्बर को “वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और अभिनव विकास” विषय पर रूस की ओर से आयोजित 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी।

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ और कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में आयोजित 12वें शिखर सम्मेलन के दौरान नेता अंतर-ब्रिक्स सहयोग और वैश्विक संदर्भ में प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बहुपक्षीय विश्व व्यवस्था में बदलाव, कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के उपायों, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, व्यापार, स्वास्थ्य, ऊर्जा और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल रहेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत अगले वर्ष ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा। अपनी स्थापना के बाद से भारत 2012 और 2016 के बाद तीसरी बार समूह का अध्यक्ष बनेगा और 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

कोरोना महामारी का संकट टलने के बाद संभव है कि यह 13वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन प्रत्यक्ष हो और इसमें शामिल होने के लिए पांचों देशों के शीर्ष नेता भारत आएं, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग भी शामिल होंगे।

पूर्वी लद्दाख में चीन द्वारा भारत की जमीन के अतिक्रमण की कोशिशों के बीच इस माह में यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिंगपिंग एक मंच पर साथ-साथ होंगे। दोनों नेता जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में 22 नवम्बर को भी आमने-सामने होंगे।

इससे पहले, 10 नवम्बर को आठ देशों के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि सभी सदस्य देशों को एक दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम