गन्ने के खेत में युवती के शव मिलने से क्षेत्र में  मची सनसनी

गन्ने के खेत में युवती के शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
रामनगर। रामनगर थाना क्षेत्र के भावल पंचायत के पिपरा गाॅव के पश्चिम  दोन नहर के  मशान नदी पुल के समीप गन्ने के खेत में एक 20 वर्षीय युवती के शव को पुलिस ने बरामद किया है। शव को कहीं और हत्या करके यहां लाकर फेक दिए जाने की अंशका जताई जा रही है। मालूम हो […]

रामनगर। रामनगर थाना क्षेत्र के भावल पंचायत के पिपरा गाॅव के पश्चिम  दोन नहर के  मशान नदी पुल के समीप गन्ने के खेत में एक 20 वर्षीय युवती के शव को पुलिस ने बरामद किया है। शव को कहीं और हत्या करके यहां लाकर फेक दिए जाने की अंशका जताई जा रही है। मालूम हो कि बुधई यादव के गन्ने के खेत में युवती के शव देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना रामनगर  पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस निरीक्षक  सह थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि   युवती की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष है, जो गुलाबी रंग की सलवार , समीज पहनी है । शव की पहचान कराने की प्रक्रिया की जा रही हैं । हालांकि अज्ञात युवती का  शव मिलने पर  लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहें हैं।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम