परंपरागत वेशभूषा में सदन पहुंचे कई विधायक

परंपरागत वेशभूषा में सदन पहुंचे कई विधायक

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। बिहार विधानसभा के पहले विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार को विधानमंडल परिसर का नजारा बेहद दिलचस्‍प रहा। पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे विधायकों के चेहरे पर उत्‍साह और खुशी साफ़ दिख रही थी। पहले दिन कई नेता अपने क्षेत्र की परंपरागत वेशभूषा में पहुंचे। एमएलसी देवेशचन्द्र ठाकुर और संजय झा ई-कार में  पहुंचे तो उनके […]

पटना बिहार विधानसभा के पहले विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार को विधानमंडल परिसर का नजारा बेहद दिलचस्‍प रहा। पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे विधायकों के चेहरे पर उत्‍साह और खुशी साफ़ दिख रही थी। पहले दिन कई नेता अपने क्षेत्र की परंपरागत वेशभूषा में पहुंचे। एमएलसी देवेशचन्द्र ठाकुर और संजय झा ई-कार में  पहुंचे तो उनके चारों ओर उन्‍हें और उनकी कार को देखने के लिए भीड़ लग गई।  देवेशचन्द्र ठाकुर ने बताया कि उन्‍होंने यह ई-कार सीएम की जल-जीवन-हरियाली योजना से प्रेरित होकर ली है। इससे पॉल्‍यूशन बिल्‍कुल नहीं होता। उन्‍होंने बताया कि यह कार पंजाब से खरीदकर लाए हैं। हालांकिकीमत पूछने पर उन्‍होंने हंस कर टाल दिया। कहाकीमत बाद में बताऊंगा।

देखू मुरारी भाई धोती में धरफरा के गिर नय जाऊ…

विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल शपथ लेकर विधानसभा के सेंट्रल हॉल से विधानसभा के मुख्य भवन की ओर बढ़ रहे थे। सीढ़ियों पर उतरना था। उनके साथ धोती में ही थे केवटी से राजद के दिग्गज अब्दुल बारी सिद्दीकी को हराने वाले मुरारी मोहन झा। उन्होंने पाग भी पहन रखा था। उतरने में थोड़ी जल्दी करने पर तुरंत बचौल ने उन्हें टोका- देखू मुरारी भाईधोती में धरफरा के गिर नय जाऊ। जोरदार ठहाका लगा और फिर दोनों उतर गए। बचौल ने मैथिली में समझाया- हम ही मास्टर अछी ई धोती के..। विधानसभा मेंं शपथ ग्रहण को पहुंचे विधायकों ने बड़े ही अनोखे अंदाज में कपड़े पहने थे। ये सबके आकर्षण के केंद्र में बने थे।

किसी ने गुलाबी तो किसी ने कमल के फूल वाला पाग पहना था

बेनीपुर से जीते अरुण चौधरी ने गुलाबी पाग पहना हुआ था। वह जदयू के टिकट पर जीतकर आए हैं। मिथिलांचल के विधायकों ने जो चादर रखी थी उसके पाढ़ पर मधुबनी पेंटिग्स बनायी गयी थी। मिथिलांचल से आए कई विधायकों ने पाग के अगले हिस्से पर कमल का फूल भी बनवाया था। महिला विधायक कविता सिंह ने मधुबनी पेंटिंग्स की पाढ़ वाली साड़ी पहनी थी। बीमा भारती ने मास्क पहनकर शपथ ली।

जब पूर्व मंत्री वीडियो बनाने लगे

सेंट्रल हॉल मे एक दिलचस्प नजारा उस समय दिखाजब पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। जिस वक्त दरभंगा के विधायक संजय सरावगी शपथ ले रहे थे उस वक्त वह अपने मोबाइल से उनका वीडियो बनाने लगे।

भागीरथी देवी ने पढ़कर नहींबल्कि सुनकर शपथ ली

सामान्य तौर शपथ लिए जाने का प्रक्रिया यह है कि वह पढ़कर ली जाती है पर भाजपा की भागीरथी देवी ने सुनकर शपथ ली। उनके आगे बैठे भाजपा के विनोद नारायण झा शपथ पढ़ते गए और वह बोलती गयीं। सीमांचल से जीतकर आए एक अन्य विधायक ने भी ऐसा किया।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू
कोटवा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, एक दर्जन से अधिक घायल
चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार
Violent Clash Leads to MGCU Suspension of Five Students
तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत
मोतिहारी मे वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की गोलीमार हत्या

Epaper

YouTube Channel

मौसम