चिकित्सक ने की पत्नी की पिटाई, महिला मंडल से लगाई न्याय की गुहार

चिकित्सक ने की पत्नी की पिटाई, महिला मंडल से लगाई न्याय की गुहार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
 नवादा ।   नवादा नगर के गढ़ मोहल्ले के निवासी व अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया में पदस्थापित चिकित्सक पर उनकी पत्नी मीनाक्षी बरनवाल ने बेरहमी से पिटाई कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है । नवादा माहुरी महिला मंडल के अध्यक्ष माधुरी वर्णवाल ने पीड़ित महिला की न्याय की गुहार लगाई है । माधुरी वर्णवाल […]

 नवादा ।   नवादा नगर के गढ़ मोहल्ले के निवासी व अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया में पदस्थापित चिकित्सक पर उनकी पत्नी मीनाक्षी बरनवाल ने बेरहमी से पिटाई कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है । नवादा माहुरी महिला मंडल के अध्यक्ष माधुरी वर्णवाल ने पीड़ित महिला की न्याय की गुहार लगाई है । माधुरी वर्णवाल ने बताया कि डॉ प्रल्हाद से मीनाक्षी वर्णवाल की शादी 9 वर्ष पूर्व हुई थी ।अब तक संतान नहीं हुआ है ।इस वजह से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। सोमवार की देर शाम मीनाक्षी की बेरहमी से पिटाई की गई ।जिसके बाद माहुरी मंडल के सदस्यों ने उसे उनके नानी घर गया भेज दिया । माधुरी ने बताया कि चिकित्सक डॉक्टर प्रह्लाद अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया में पदस्थापित होने के साथ ही नवादा के जेल रोड में निजी प्रैक्टिस कर रहे है । उन्होंने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की है ।महिला मंडल ने कहा है कि अगर जिला प्रशासन ने पीड़ित महिला को न्याय नहीं दिया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।

पीड़ित महिला के देवर प्रवीण वर्णवाल ने बताया कि इस तरह की कोई बात नहीं है ।उनके भाई ने भाभी पर किसी प्रकार का हमला नहीं किया ।यहां तक कि 3 महीने से उनकी भाभी गया में रह रही है। पिटाई व उत्पीड़न का आरोप को निराधार बताते हुए उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित के बयान के बाद ही इस मामले की जांच शुरू की जाएगी ।पीड़ित कहीं भी न्याय का दरवाजा खटखटाने को स्वतंत्र है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम