
लालू ने फोन पर जो कहा वह लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला ललन पासवान
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक ललन पासवान ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुझे फोन कर जो कहा है, वह लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने एक ऑडियो टेप जारी कर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एनडीए विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर तोड़ने की कोशिश की है।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से ठीक पहले पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पहले ट्वीट कर आरोप लगाया कि रांची से लालू प्रसाद फोन कर एनडीए विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक ऑडियो शेयर कर दावा किया कि लालू ने भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन कर विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार का समर्थन देने के लिए कहा। मोदी ने आरोप लगाया है कि लालू ने इसके एवज में मंत्री पद का लोभ दिया। इस पूरे प्रकरण पर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने विपक्ष के रवैये की निन्दा की। साथ ही कहा कि लालू प्रसाद ने एक महादलित विधायक को धमकाया है। झारखंड सरकार पर भी उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments