बिहार में सात निश्चय योजना पार्ट-दो का आगाज जल्द

बिहार में सात निश्चय योजना पार्ट-दो का आगाज जल्द

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। बिहार में नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना पार्ट-दो में लिए गए निर्णय के आलोक में राज्य के सभी गांवों की गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। नोडल विभाग बिहार रिन्यूअबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) ने इसके लिए सर्वे कराने का निर्णय लिया है। इस काम में […]

पटना। बिहार में नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना पार्ट-दो में लिए गए निर्णय के आलोक में राज्य के सभी गांवों की गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। नोडल विभाग बिहार रिन्यूअबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) ने इसके लिए सर्वे कराने का निर्णय लिया है। इस काम में सरकार के दूसरे विभागों की भी मदद ली जा सकती है। 

चुनावी मैदान में जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना पार्ट-दो की घोषणा की थी। इनमें राज्य के हर गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना भी शामिल था। सरकार गठन के बाद अब इस घोषणा पर अमल की तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकिइस योजना का औपचारिक उद्घाटन सरकार के स्तर पर ही होगालेकिन योजना का क्रियान्वयन कैसे होइसके लिए सर्वे जरूरी है। राज्य में गांवों व टोलों की संख्या तो है पर इन गांवों में कितने सोलर स्ट्रीट लाइट की जरूरत हैइसका आकलन करना जरूरी है। 

सर्वे में ब्रेडा इसी कार्य को अंजाम देगा। अधिकारियों के अनुसार सर्वे में देखा जाएगा कि गांवों में कितने सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की आवश्यकता है। घनी व कम आबादी वाले इलाकों में किस तरह के बल्ब की जरूरत होगी। कितने पोल लगेंगेयह भी देखा जाएगा। सीधी सड़कों पर पोल की दूरी तय होती हैलेकिन गांवों में आड़ी-तिरछी गलियों में यह मानक काम नहीं करेगा। क्योंकिअगर तय दूरी में पोल गाड़े गए तो फिर पर्याप्त मात्रा में गलियों में रोशनी नहीं पहुंचेगी। इसी के आधार पर सर्वे में देखा जाएगा कि वास्तविकता में तय मानक से कितने अधिक लाइट की जरूरत है। 

सर्वे का परिणाम जितनी जल्दी होसामने आएगा। इसी के आधार पर योजना के क्रियान्वयन का खाका तैयार होगा कि इस मद में कितने पैसों की जरूरत है। ब्रेडा की कोशिश है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएताकि कम से कम अवधि में इस योजना को पूरा कर लिया जाए। चूंकिबिहार में बरसात के दिनों में काम करना काफी मुश्किल हैइसलिए बरसात के पहले अधिकाधिक गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना पर काम होगा। इस योजना के क्रियान्वयन में दक्ष एजेंसियों की भी सहायता ली जाएगी।  

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम